कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को जिला न्यायालय में रोस्टर लागू

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर सिविल कोर्ट में रोस्टर प्रणाली लागू की गई है। इसके अनुसार न्यायिक अधिकारी कार्य करेंगे। हाईकोर्ट के आदेश से यह रोस्टर प्रणाली 31 मार्च तक लागू रहेगी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Mar 2020 12:46 AM (IST) Updated:Tue, 24 Mar 2020 06:10 AM (IST)
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को जिला न्यायालय में रोस्टर लागू
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को जिला न्यायालय में रोस्टर लागू

मुजफ्फरपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर सिविल कोर्ट में रोस्टर प्रणाली लागू की गई है। इसके अनुसार न्यायिक अधिकारी कार्य करेंगे। हाईकोर्ट के आदेश से यह रोस्टर प्रणाली 31 मार्च तक लागू रहेगी। इस दौरान जमानत सहित अन्य अति आवश्यक न्यायिक कायरें पर सुनवाई व आदेश ही पारित किए जाएंगे। सोमवार से यह रोस्टर प्रणाली लागू कर दी गई है।

ये है रोस्टर

23 मार्च : एडीजे -17 संकाश चंद्र एडीजे तीन, चार, सात, आठ, 10 व 12 के कोर्ट के प्रभार में थे। एडीजे 16 रचना श्रीवास्तव एडीजे दो, आठ, ग्यारह, तेरह, पंद्रह व अठारह के प्रभार में थी।

24 व 31 मार्च : एडीजे -15 ऋचा भार्गव एडीजे तीन, चार, सात, आठ, 10 व 12 के प्रभार में रहेंगी। एडीजे- 18 उमेश मणि त्रिपाठी एडीजे शेष एडीजे के कोर्ट के प्रभार में रहेंगे। इसके अलावा सहायक सत्र न्यायाधीश पूर्वी व पश्चिमी का भी कार्य करेंगे।

25 मार्च : एडीजे- 11 सूर्यकात तिवारी एडीजे तीन, चार, पाच, सात, आठ व दस व सहायक सत्र न्यायालय पूर्वी व पश्चिमी का कार्य देखेंगे। एडीजे दो मुकुंद कुमार शेष एडीजे का प्रभार में रहेंगे।

26 मार्च : एडीजे - पाच संजीव कुमार पाडेय एडीजे तीन, चार, सात, आठ व दस के प्रभार में रहेंगे। वहीं एडीजे- 13 रविशकर कुमार शेष एडीजे के प्रभार में रहेंगे।

27 मार्च : एडीजे- सात संजय कुमार एडीजे तीन, चार, पाच, आठ, बारह व तेरह के प्रभार में रहेंगे। इसके अलावा वे सहायक जिला व सत्र न्यायालय पूर्वी व पश्चिमी के प्रभार में रहेंगे। वहीं एडीजे-10 दीपक कुमार शेष एडीजे कोर्ट का कार्य देखेंगे।

28 मार्च : एडीजे- तीन राकेश कुमार एडीजे दो, पाच, सात, आठ, 10 व 13 के अलावा सहायक जिला व सत्र न्यायाधीश पूर्वी व पश्चिमी के प्रभार में रहेंगे। एडीजे- चार कृष्ण प्रताप राणा शेष एडीजे कोर्ट का कार्य देखेंगे।

30 मार्च : एडीजे- आठ पुनीत कुमार गर्ग एडीजे तीन, चार, दस व बारह का कार्य देखेंगे। एडीजे- 17 संकाश चंद्र शेष एडीजे पाच, सात, तेरह व पंद्रह के प्रभार में रहेंगे। एडीजे 16 रचना श्रीवास्तव शेष एडीजे के प्रभार में रहेंगी। जिला जज व अन्य विशेष कोर्ट प्रतिदिन होगा संचालित : जिला व सत्र न्यायाधीश शैलेंद्र कुमार सिंह व प्रधान न्यायाधीश संजय कुमार सिन्हा का कोर्ट प्रतिदिन कार्य करेगा। एडीजे प्रथम व पॉक्सो कोर्ट केजज राकेश मालवीय, एडीजे- 6 व एक्साईज कोर्ट के जज राधेश्याम शुक्ल, एडीजे नौ व एससी/ एसटी कोर्ट के जज विरेंद्र कुमार, विद्युत कोर्ट के जज नीतीश कुमार, विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव राजीव रंजन सिंह व किशोर न्याय बोर्ड के प्रधान मजिस्ट्रेट दिव्या शेखर का कोर्ट भी प्रतिदिन संचालित होगा।

chat bot
आपका साथी