कांवरियों को ठंडा पानी व चाय के साथ गुलाब जल और इत्र की फुहार

बालाजी परिवार की ओर से बाबा गरीबनाथ के दरबार में आने वाले शिवभक्तों की सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 23 Jul 2018 02:46 PM (IST) Updated:Mon, 23 Jul 2018 02:46 PM (IST)
कांवरियों को ठंडा पानी व चाय के साथ गुलाब जल और इत्र की 
फुहार
कांवरियों को ठंडा पानी व चाय के साथ गुलाब जल और इत्र की फुहार

मुजफ्फरपुर । बालाजी परिवार की ओर से बाबा गरीबनाथ के दरबार में आने वाले शिवभक्तों की सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। कालीबाड़ी रोड, तीन पोखरिया स्थित बालाजी हनुमान मंदिर में हुई संगठन की बैठक में कांवरिया सेवा को लेकर गहन विचार-विमर्श किया गया। अध्यक्षता रामबाबू सिंह ने की। इस दौरान निर्णय लिया गया कि कांवरियों को बाबा के जलाभिषेक में कोई परेशानी न हो, इसके लिए कतार में लगे कांवरियों को ठंडा पानी व चाय पिलाने के साथ-साथ गुलाब जल और इत्र की फुहार भी छोड़ी जाएगी। साथ ही दंडी बम के लिए नहाने का पानी व हाथ पंखा आदि की व्यवस्था रहेगी। अध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार 'अमर' ने बाबा गरीबनाथ मंदिर के प्रशासक से अनुरोध किया कि वे सभी सेवा दल और सेवा शिविर वालों की एक संयुक्त बैठक कर कांवरियों को जल चढ़ाने में अधिकाधिक सुविधा मुहैया कराने के लिए विमर्श करें। बैठक में उमेश सिंह, कौशल किशोर, प्रकाश श्रीवास्तव, शंकर गुप्ता, रोहित प्रधान, राहुल आनंद, अशोक अंदाज, श्याम कुमार, राजू भोजपुरिया, हिमांशु, रामलाल महतो, अंकित कुमार, संजय कुमार शर्मा, अशोक तिवारी, पारितोष सिंह, साकेत कुमार, सुरेश कुमार रजक, रवि कुमार, चंद्रहास पासवान, मोहित कुमार, वीरेन्द्र साह, निशांत कुमार, विशाल कुमार, छोटे पासवान, अमित कुमार, बैद्यनाथ प्रसाद आदि थे। 15 वर्षो से कांवरिया सेवा कर रही श्री शिव पार्वती सेवा समिति श्री शिव पार्वती सेवा समिति पिछले 15 वर्षो से कुढ़नी प्रखंड के कमतौल स्थित मध्य विद्यालय के प्रांगण में कांवरिया सेवा शिविर सह निश्शुल्क भंडारा का आयोजन करती रही है। इस बार भी समिति की ओर से पूरे जोर-शोर से तैयारी की जा रही है। समिति सचिव शिवनाथ चौधरी ने बताया कि सावन माह के दूसरे, तीसरे और चौथे सोमवार को बाबा गरीबनाथ धाम में बाबा के जलाभिषेक को आने वाले साधारण व डाक कांवरियों की सेवा में समिति के लोग सक्रिय रहेंगे। प्रवक्ता विजय राज ने बताया कि शिविर में पैर धोने के लिए गर्म पानी, ठंडा पानी, नींबू पानी, सत्तू, चाय, दवा, एक्यूप्रेशर व होमियोपैथिक दवा के साथ-साथ भंडारा व भजन-कीर्तन का इंतजाम रहेगा। इसके अलावा कांवरियों के विश्राम की समुचित व्यवस्था रहेगी। शनिवार दोपहर से सोमवार की सुबह 3 बजे तक सेवा की जाएगी। ताकि वहां पढ़ने वाले बच्चों को पठन-पाठन में कोई बाधा नहीं पहुंचे।

इनका भी रहता सहयोग

- लघु उद्योग भारती के महासचिव नरेन्द्र चौधरी, श्याम चौधरी, सोहन पोद्दार, गोपाल साह, पवन कुमार, आलोक कुमार, प्रवीण चौधरी, राहुल कुमार, रंजीत चौधरी, पंकज राज आदि। सावन में प्रत्येक रविवार बाबा का करेंगे महाश्रृंगार महाकाल सेवा दल की ओर से सावन के प्रत्येक रविवार को बाबा गरीबनाथ का भव्य श्रृंगार व महाआरती की जाएगी। यह निर्णय रविवार को सरैयागंज स्थित बाबा चुनेश्वरनाथ मंदिर में हुई संगठन की बैठक में लिया गया। अध्यक्षता नथुनी महतो ने की। संरक्षक पं.अभिषेक पाठक ने बताया कि 29 जुलाई को संगठन की ओर से भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी। बैठक में आकाश चौधरी, रोहित, संजय रजक, प्रकाश कुमार, दीनानाथ, रामजी, कुणाल, निहाल चौधरी, रवि, रवीन्द्र, अमर, भोला पटेल, सोनू राम, गजानंद, सूरज, अजय आदि शामिल हुए। श्रावणी मेला को लेकर चलेगी स्पेशल ट्रेन श्रावणी मेला को लेकर सोनपुर मंडल ने मुजफ्फरपुर से सोनपुर के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। हाजीपुर रेल मार्ग के छोटे स्टेशन पर एक-एक मिनट का ठहराव दिया गया है। जंक्शन पर यात्रियों को बेहतर सुविधा देने की तैयारी शुरू कर दी गई। गोरखपुर व देवधर के बीच 27 जुलाई से लेकर 26 अगस्त तक स्पेशल ट्रेन चलेगी। 05009 स्पेशल ट्रेन प्रत्येक दिन सुबह 6.10 बजे रवाना होगी। गोरखपुर से रात आठ बजे चलेगी। मंडल के अधिकारी ने सूचना भेज दिया है।

chat bot
आपका साथी