समस्तीपुर में चिकित्सक के घर डाका, बंधक बनाकर मचाया लूटपाट, पांच गिरफ्तार Samastipur News

आधा दर्जन हथियारबंद अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम। विरोध करने पर दो किराएदार समेत परिवार के सदस्यों को पीटा। दो पिस्टल व कारतूस समेत आधा दर्जन शातिर गिरफ्तार।

By Murari KumarEdited By: Publish:Sun, 22 Dec 2019 04:06 PM (IST) Updated:Sun, 22 Dec 2019 04:06 PM (IST)
समस्तीपुर में चिकित्सक के घर डाका, बंधक बनाकर मचाया लूटपाट, पांच गिरफ्तार Samastipur News
समस्तीपुर में चिकित्सक के घर डाका, बंधक बनाकर मचाया लूटपाट, पांच गिरफ्तार Samastipur News

समस्तीपुर, जेएनएन। मुफस्सिल थाने की न्यू कॉलोनी स्थित एक दंत चिकित्सक के घर रविवार को अल सुबह आधा दर्जन हथियारबंद अपराधियों धावा बोल दिया। घरवालों को बंधक बनाकर लूटपाट की। विरोध करने पर दो किराएदार छात्र व परिवार के सदस्यों को भी पीटा। करीब पांच लाख रुपये मूल्य के सामान और नब्बे ह•ाार कैश लूटकर भाग निकले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अपराधियों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी की। धर्मपुर स्थित एक मकान से लूट के सामान और हथियार समेत छह अपराधी पकड़े गए। 

जानकारी के अनुसार, रविवार को अल सुबह करीब तीन बजे आधा दर्जन हथियारबंद अपराधियों ने न्यू कॉलोनी स्थित काशीनाथ झा के पुत्र दंत चिकित्सक डॉ. उदय शंकर के आवास पर लूटपाट की। मुख्य द्वार पर किवाड़ को तोड़कर अंदर प्रवेश कर गए। यहां दो किराएदार छात्र नीतीश कुमार और नितिन कुमार को पिस्टल के बल पर कब्जे में लेकर गृहस्वामी के पास ले गए। परिचित की आवाज सुनकर चिकित्सक दंपती ने दरवाजा खोल दिया। इसके बाद अपराधियों ने परिवार के सभी सदस्यों को बंधक बना लिया।

 इसके बाद करीब एक घंटे तक लूटपाट की। सोने की दो चेन, कान की बाली समेत कऱीब चार लाख के आभूषण व एक लाख कैश लूट लिया। लूट का सामान लेकर हथियार लहराते हुए भाग निकले। आसपास के लोगों को भनक भी नहीं लगी। सूचना मिलते ही दल-बल के साथ पहुंचे सदर डीएसपी प्रितिश कुमार, मुफस्सिल थानाध्यक्ष विक्रम आचार्या समेत नगर थाना पुलिस टीम ने तत्काल अपराधियों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी की।

 महज दो घंटे बाद ही धर्मपुर स्थित एक मकान में लूट की रकम, जेवरात और हथियार समेत छह शातिर को पकड़े गए। पुलिस अधीक्षक विकास वर्मन बताया कि घटना में लोकल कनेक्शन है। गिरफ्तार सभी अपराधी एक संगठित गिरोह के सदस्य हैं। आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है। बता दें कि पीडि़त दंत चिकित्सक डेंटल यूनियन के सचिव हैं। घटना की जानकारी मिलते ही डॉ. ज्ञानेेंद्र, डॉ दयानंद, मिथिलेश, अधिवक्ता संघ के बिमलकिशोर राय आदी पीडि़त परिवार से मुलाकात की।

chat bot
आपका साथी