बोले राजद नेता रघुवंश प्रसाद सिंह, मरीज के परिजन को कब मिलेगी धर्मशाला की सुविधा Muzaffarpur News

सीएम को घोषणाओं पर अमल की तिथि बतानी चाहिए एसकेएमसीएच को एम्स का दर्जा मिलने से पटरी पर आएगी व्यवस्था।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Mon, 09 Sep 2019 01:52 PM (IST) Updated:Mon, 09 Sep 2019 01:52 PM (IST)
बोले राजद नेता रघुवंश प्रसाद सिंह, मरीज के परिजन को कब मिलेगी धर्मशाला की सुविधा Muzaffarpur News
बोले राजद नेता रघुवंश प्रसाद सिंह, मरीज के परिजन को कब मिलेगी धर्मशाला की सुविधा Muzaffarpur News

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। राजद के वरीय नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बताएं कि एसकेएमसीएच में आने वाले मरीज के परिजनों को धर्मशाला की सुविधा कब मिलेगी। जब जिले में गर्मी वाली बीमारी से बच्चे मर रहे थे तो उनकी सुध लेने पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ी-बड़ी बातें की। लेकिन सबकी हवा निकल गई। वे राजकीय अतिथिशाला में संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे।

डॉ. सिंह ने आरोप लगाया कि एसकेएमसीएच को राज्य एवं केंद्र सरकार ने उपेक्षित रखा है। इसे एम्स का दर्जा मिलना चाहिए। एसकेएमसीएच में हृदय रोग, किडनी, लीवर, न्यूरो जैसी बीमारी के लिए सुपर स्पेशलिएटी, पांच साल से छोटे बच्चों के लिए 100 बेड का पीआइसीयू, ट्रामा सेंटर, कैंसर अस्पताल का निर्माण आदि घोषणाएं पहले ही की गई थी। लेकिन इन पर अमल कब शुरू होगा, इसकी तिथि बतानी चाहिए। विशेषज्ञ चिकित्सक व कर्मियों की कमी कब दूर होगी, इसकी घोषणा होनी चाहिए।

   डॉ. सिंह ने कहा कि एसकेएमसीएच को एम्स का दर्जा मिल जाए सब पटरी पर आ जाएगा। वह इसके लिए लगातार धरना का आयोजन कर रहे है। अगर सरकार नहीं सुनी तो आंदोलन जोर पकड़ेगा।  

chat bot
आपका साथी