रंगदारी के लिए बदमाश कर रहे REMINDER CALL, दे रहे लेट फाइन वसूलने की धमकी

बेतिया के कपड़ा व्यवसायी से अपराधियों ने मांगी पांच लाख की रंगदारी,रुपये नहीं देने पर पुत्रों और व्यवसायी को दी हत्या की धमकी।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Mon, 17 Dec 2018 08:07 PM (IST) Updated:Mon, 17 Dec 2018 08:07 PM (IST)
रंगदारी के लिए बदमाश कर रहे REMINDER CALL, दे रहे लेट फाइन वसूलने की धमकी
रंगदारी के लिए बदमाश कर रहे REMINDER CALL, दे रहे लेट फाइन वसूलने की धमकी

पश्चिम चंपारण, जेएनएन। बेतिया के किशुनबाग मोहल्ला निवासी व रेडिमेड कपड़े के थोक विक्रेता मो. सरफुद्दीन को फोन कर बदमाशों ने 5 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है। रकम नहीं देने पर पुत्रों के साथ व्यवसायी को हत्या की धमकी दी है। इतना ही नहीं बदमाश इसके लिए रिमाइंडर कॉल कर रहे हैं और समय सीमा के अंदर भुगतान की बात कह रहे हैं। ऐसा नहीं करने पर लेट फाइनल वसूलने की धमकी भी दे रहे।
इस बाबत व्यवसायी ने नगर थाने में आवेदन दिया है। यहां के प्रभारी थानाध्यक्ष मोहम्मद जफरुद्दीन ने कहा कि जिस नंबर से कॉल आई, उसकी जांच की जा रही है। घटना से व्यवसायी परिवार दहशत में है। फोन कर व्यवसायी को धमकाने वाला ऑडियो भी वायरल हो गया है।  

ऑडियो भी वायरल हो गया

पीडि़त के मुताबिक, गत 11 दिसंबर से कॉल आ रही है। 13 दिसंबर की रात करीब आठ बजे मोबाइल पर एक अनजान नंबर से कॉल आई। फोन करने वाले ने 5 लाख रुपये की रंगदारी मांगी। रकम नहीं देने पर पुत्रों सहित जान मारने की धमकी दी। इसके बाद भी कई बार फोन किया। सोमवार को भी फोन कर कहा कि मेरे भाई से बात कर लो। फिर किसी दूसरे ने फोन ले लिया और गाली देकर रंगदारी मांगी। कहा कि अभी 5 लाख रुपये नहीं दिया तो बाद में इससे ज्यादा देना होगा। 

बाद में इससे ज्यादा देना होगा

गौरतलब है कि सरफुद्दीन रेडिमेड कपड़े के थोक व्यवसायी हैं। बेतिया शहर के मीना बाजार सेंटर में भारत हैंडलूम नामक प्रतिष्ठान है। व्यवसायी एक माह से बीमार हैं। अभी दोनों पुत्र प्रतिष्ठान चलाते हैं।

chat bot
आपका साथी