MuzaffarpurWeatherForecast: मुजफ्फरपुर में निकली धूप, कुहासा से राहत, लेकिन कनकनी बरकरार

Muzaffarpur Weather Forecast डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा के मौसम विभाग के नोडल पदाधिकारी डॉ. ए सत्तार ने बताया है कि शाम में हल्का से मध्यम कुहासा रहेगा पछिया हवा चलेगी दिन में धूप निकलेगा लेकिन ठंढ़ बरकरार रहेगी।

By Murari KumarEdited By: Publish:Fri, 25 Dec 2020 10:20 AM (IST) Updated:Fri, 25 Dec 2020 10:20 AM (IST)
MuzaffarpurWeatherForecast: मुजफ्फरपुर में निकली धूप, कुहासा से राहत, लेकिन कनकनी बरकरार
मुजफ्फरपुर में धूप के बाद कोहरे से राहत

मुजफ्फरपुर, जागरण संवाददाता। शुक्रवार की सुबह धूप निकली लेकिन कनकनी बरकरार है। आसमान में हल्के बादल के साथ कुहासा का हल्का असर दिखा। डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा के मौसम विभाग के नोडल पदाधिकारी डॉ. ए सत्तार ने बताया है कि शाम में  हल्का से मध्यम कुहासा रहेगा, पछिया हवा चलेगी, दिन में धूप निकलेगा लेकिन ठंढ़ बरकरार रहेगी। इस बीच अधिकतम तापमान 19 से 21 डिग्री सेल्सियस के बीच तथा न्यूनतम तापमान 8 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है।

 मौसम पूर्वानुमान के अनुसार अगले दो दिन तक 8 से 10 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से पछिया हवा चलेगी। ठंड से बचने के लिए लोग जगह-जगह लोग खुद अलाव जला रहे है। इसके साथ ही घरों में लोग हीटर के सहारे काम चल रहा है। इस मौसम में कोल्ड डायरिया का प्रभाव भी बढ़ा है। सररकारी से लेकर निजी अस्पताल तक मरीज आ रहे है। मौसम वैज्ञानिक सतार ने सुझाव दिया कि किसान दुधारू पशुओं को ठंड से बचाएं तथा उनको उचित आहार देते रहे। गर्म कपड़ा पहनकर ही निकलें।

सर्दी-खांसी का दिख रहा असर

अभी मौसमी बीमारी का असर दिख रहा है। मेडीसीन विशेषज्ञ डा.एके दास ने बताया कि सर्दी-खांसी व कोल्ड डायरिया के मरीज निजी से लेकर सरकारी अस्पताल तक ज्यादा आ रहे है। जिस तरह की ठंड बढ़ रही है उसमे अपना तथा बच्चों के स्वास्थ्य का पूरा ख्याल रखना चाहिए। बासी भोजन न करें। गर्म पानी का सेवन करें। सुबह में बाहर स्नान करने से परहेज करना चाहिए। घर से जब भी बाहर निकले शरीर पर पर्याप्त गर्म कपड़ा रहना चाहिए।

 अगर कै दस्त हो तो नमक चीनी पानी का घोल या ओआरएस का सेवन कराएं। अगर इससे राहत नहीं मिले तो चिकित्सक से संपर्क करना चाहिए।

chat bot
आपका साथी