अमृतसर हादसे के बाद रेलवे सतर्क, छठ पर्व को लेकर 60 किमी की रफ्तार से चलेंगी ट्रेनें

रेलवे ने छठ पूजा के लिए अलर्ट जारी किया है। रेल कर्मियों को भी सजग रहने का दिया आदेश।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Fri, 02 Nov 2018 07:05 PM (IST) Updated:Fri, 02 Nov 2018 07:05 PM (IST)
अमृतसर हादसे के बाद रेलवे सतर्क, छठ पर्व को लेकर 60 किमी की रफ्तार से चलेंगी ट्रेनें
अमृतसर हादसे के बाद रेलवे सतर्क, छठ पर्व को लेकर 60 किमी की रफ्तार से चलेंगी ट्रेनें
मुजफ्फरपुर (जेएनएन)। अमृतसर हादसे के बाद रेलवे सतर्क हो गया है। हाजीपुर, समस्तीपुर व नरकटियागंज रेल मार्ग पर छठ पर्व के दिन सुबह व शाम में पूजा के समय ट्रैनों की गति 110 किमी के बदले 60 किमी प्रतिघंटा होगी। इसके लिए रेलवे ने समय पालन की शर्त को भी दरकिनार कर दिया है। इससे ट्रेनों के एक से दो घंटे विलंब होने की संभावना प्रबल होगी। रेलवे ने छठ पूजा के लिए अलर्ट जारी किया है। पूर्व मध्य रेलवे ने समस्तीपुर व सोनपुर मंडल को पायलटों को निर्देश देने को कहा है।

    दोनों मंडल ने इसकी तैयारी शुरू करते हुए रेल कर्मियों को सजग रहने का निर्देश दिया है। रेलवे ट्रैक के आसपास छठ पूजा के दौरान किसी तरह की घटना न हो, इसके लिए आरपीएफ व रेल पुलिस को विशेष हिदायत दी गई है। मंडल की सभी जगहों में रेलवे ट्रैक किनारे व आसपास के पूजा स्थलों की सूची तैयार की गई है। विशेष जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। लेकिन, लोगों को भी सतर्क व सजग रहने की जरूरत है। स्टेशन अधीक्षक को भी सूचना दी गई है।  

chat bot
आपका साथी