Corona virus : बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कोरोना से डरने की नहीं, जागरूक रहने की जरूरत

Prime Minister Narendra Modi जन औषधि दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र संचालक से की बात। मदद की भावना को सराहा।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Sat, 07 Mar 2020 01:36 PM (IST) Updated:Sat, 07 Mar 2020 01:36 PM (IST)
Corona virus : बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कोरोना से डरने की नहीं, जागरूक रहने की जरूरत
Corona virus : बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कोरोना से डरने की नहीं, जागरूक रहने की जरूरत

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को कोरोना से भयाक्रांत नहीं होने की सलाह दी है। कहा, इससे डरने की जरूरत नहीं है। केवल जागरूक रहें। उन्होंने ये बातें जन औषधि दिवस पर मुजफ्फरपुर में आयोजित कार्यक्रम को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित करते हुए कहीं।

 

जन औषधि केंद्र के संचालक से बात

इससे पहले प्रधानमंत्री ने मुजफ्फरपुर के जन औषधि केंद्र के संचालक दिव्यांग पंकज झा से बातें कीं। नक्सली हमले में एक हाथ गंवाने वाले पंकज झा की हिम्मत और कार्यशैली की सराहना की। बताया कि किस तरह हादसे के बाद पंकज अवसादग्रस्त हो गए थे। लेकिन, उन्होंने कुछ करने के अपने संकल्प को नहीं छोड़ा। जन औषधि केंद्र खोलकर लोगों की सेवा शुरू की और आज आत्मनिर्भर हैं। पंकज प्रधानमंत्री से बात करते भावुक हो गए। नरेंद्र मोदी ने पंकज को बधाई दी और उनके कार्य की सराहना की।

सभी को लाभ हो रहा

इस अवसर पर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि जन औषधि केंद्र के माध्यम से सभी को लाभ हो रहा है। दवा से जो पैसे बच रहे हैं उसको पढ़ाई और अन्य जरूरतों को पूरा किया जा रहा है। यह केंद्र गरीबों के लिए वरदान से कम नहीं है। आर्थिक बचत हो रही है।

ऐतिहासिक कदम

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने कहा कि जन औषधि केंद्र की दवा की विश्वसनीय है। यहां सस्ती व अच्छी दवाएं मिलती हैं। यह ऐतिहासिक कदम है। कहा, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने स्पष्ट तौर पर सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और जिला स्वास्थ्य केंद्रों को जेनरिक दवाओं के उपयोग की हिदायत दे रखी है। इसका सीधा लाभ गरीब लोगों को मिल रहा है। 

आर्थिक बचत 

नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश शर्मा ने कहा कि जन औषधि केंद्र महत्वपूर्ण केंद्र है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे इन केंद्रों से दवा लें और आर्थिक बचत करें। सांसद अजय निषाद ने कहा कि इस तरह के केंद्रों के सफल संचालन से गरीबों को काफी आर्थिक लाभ मिल रहा है। यहां मिलने वाली दवाएं गरीबों के लिए वरदान हैं। जो दवाएं बाजार में महंगी मिलती थीं वह अब  20 से 25 फीसद सस्ती मिल जाती हैं।  इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष रंजन कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष देवेश कुमार, प्रदेश मंत्री राजेश कुमार वर्मा, कुढनी विधायक केदार गुप्ता, बोचहां विधायक बेबी कुमारी, पूर्व विधायक राजू सिंह, डाॅ ममता रानी, डाॅ तारण राय, पूर्व जिलाध्यक्ष डाॅ अरविंद कुमार सिंह, रामकुमार झा, जिला महामंत्री मनोज सिंह, सचिन कुमार, धर्मेन्द्र साहू, जिला उपाध्यक्ष मनीष कुमार, हरिमोहन चौधरी, सुनीता सहनी, निर्मला साहू, जिला मंत्री संतोष साहेब, संजीव झा, इंदिरा सिंह, रितु राज, सुरेश चौधरी, जिला प्रवक्ता प्रभात कुमार, आलोक वर्मा, युवा मोर्चा अध्यक्ष नचिकेता पांडेय, महिला मोर्चा अध्यक्ष रागिनी रानी, पिछड़ा मोर्चा अध्यक्ष भगवान लाल महतो, टिंकू शुक्ला, विन्देश्वर सहनी, अमित राठौर, अमरेश विपुल, राकेश पटेल सहित सैकङो भाजपा नेता मौजूद रहे। 

chat bot
आपका साथी