24 lakh looted from cash van : पुलिस ने विभिन्न इलाकों में छापेमारी तेज की, कई संदिग्ध हिरासत में लिए गए

24 lakh looted from cash van वरीय पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में पुलिस टीम कर रही काम लूट की पुरानी घटनाओं के भी राज खुलने की संभावना

By Ajit KumarEdited By: Publish:Tue, 31 Dec 2019 10:16 AM (IST) Updated:Tue, 31 Dec 2019 10:16 AM (IST)
24 lakh looted from cash van : पुलिस ने विभिन्न इलाकों में छापेमारी तेज की, कई संदिग्ध हिरासत में लिए गए
24 lakh looted from cash van : पुलिस ने विभिन्न इलाकों में छापेमारी तेज की, कई संदिग्ध हिरासत में लिए गए

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। शहर के कच्ची - पक्की में कैश वैन कर्मियों से हुई 24 लाख की लूट मामले में पुलिस ने सोमवार को भी कई ठिकानों को खंगाला। इस दौरान कुछ संदिग्ध बदमाशों को हिरासत में लिया गया है। सभी से पुलिस की टीम लगातार पूछताछ कर रही है।

 हालांकि, पुलिस फिलहाल कुछ भी बताने से परहेज कर रही है।

यहां बता दें कि 24 दिसंबर को कच्ची-पक्की स्थित एक्सिस बैैंक के एटीएम में कैश भरने के लिए सीएमएस की कैश वैन एटीएम के बाहर खड़ी हुई। जैसे ही कस्टोडियन गिद्धा निवासी राजू कुमार और नितेश कुमार एटीएम के अंदर गए बदमाश पीछे से प्रवेश कर गए और हथियार के बल पर रुपयों का बैग लेकर चलते बने। पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल कैश वैन पर तैनात कस्टोडियन समेत चार को हिरासत में लिया। लगातार पूछताछ चली। लेकिन, कुछ हासिल नहीं हुआ। इसके बाद से लगातार छापेमारी चल रही है।

    बाइक सवार दो बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है। इसके बाद से पुलिस की टीम लगातार छापेमारी में लगी है। एसएसपी जयंत कांत स्वयं पूरे मामले की मॉनीटरिंग कर रहे हैैं। सूत्र बताते हैैं कि पुलिस कार्रवाई में कुछ शातिर दबोचे गए हैैं। लूट की कुछ पुरानी घटनाओं का पर्दाफाश होने की संभावना है। इस बाबत पूछे जाने पर एसएसपी ने बताया कि कार्रवाई चल रही है। कार्रवाई पूरी होने के बाद नतीजे सामने आएंगे। तत्काल कुछ भी नहीं कहा जा सकता।  

chat bot
आपका साथी