बूढ़ी गंडक नदी केे कोल्हुआ बांध में जगह-जगह गड्ढे, मरम्मत की दरकार Muzaffarpur News

पांच साल से नहीं हुई तटबंध की मरम्मत। इस बार रेनकट वाली कुछ जगहों पर डाली गई हैं मिट्टी भरी बोरियां। श्रमदान से कई जगह तटबंध की मरम्मत कर रहे ग्रामीण।

By Murari KumarEdited By: Publish:Mon, 22 Jun 2020 09:17 PM (IST) Updated:Mon, 22 Jun 2020 09:17 PM (IST)
बूढ़ी गंडक नदी केे कोल्हुआ बांध में जगह-जगह गड्ढे, मरम्मत की दरकार Muzaffarpur News
बूढ़ी गंडक नदी केे कोल्हुआ बांध में जगह-जगह गड्ढे, मरम्मत की दरकार Muzaffarpur News

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। बूढ़ी गंडक नदी का कोल्हुआ तटबंध जर्जर हो चुका है। इसकी मरम्मत की दरकार है। पांच साल से तटबंध की मरम्मत नही हो सकी है। इसके चलते तटबंध में जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं। रेनकट के चलते तटबंध क्षतिग्रस्त हो रहा है। तटबंध के रास्ते आधा दर्जन गांवों की बीस हजार की आबादी जुड़ी हुई है। यहां के लोग इस होकर आवागमन करते हैं। लिहाजा, तटबंध की जर्जरता हादसे का कारण बन रही है। 

ग्रामीणों की मानें तो पांच साल पूर्व ही तटबंध की मरम्मत हुई थी। हालांकि रेनकट वाली कुछ जगहों पर मिट्टी भरी बोरियां डाल दी गई हैं। कोल्हुआ पैगंबरपुर सहित लस्करीपुर व सदातपुर पंचायतेंंहर साल प्रभावित होती हैं। कोल्हुआ पैगंबरपुर मिठनसराय, माधोपुर विकास समिति के संयोजक अरुण पांडे के नेतृत्व में ग्रामीण विषहर स्थान के पास टेनी तटबंध की मरम्मत कर रहे हैं।

 शनि स्थान से कोल्हुआ चौक तक डेढ़ किमी में तटबंध की हालत खराब है। मुखिया गीता देवी ने बताया कि इस बाबत उन्होंने अधिकारियों को भी आवेदन दिया है। डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने अधिकारियों को तटबंध मरम्मत को लेकर निर्देश दिए हैं।  

chat bot
आपका साथी