Railway Tatkal Ticket: मुजफ्फरपुर में तत्काल टिकट के लिए सादे कागज पर यात्री लगा रहे लाइन

Railway Tatkal Ticket मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर सुबह में आरक्षण काउंटर पर एक नंबर पर लगने के लिए यात्रियों में हो रही मारामारी। ट्रेनों में सीट हाउस फुल होने से तत्काल में टिकट लेने के लिए यात्री सादे कागज पर लाइन लगा रहे हैैं।

By Murari KumarEdited By: Publish:Fri, 25 Dec 2020 07:33 AM (IST) Updated:Fri, 25 Dec 2020 07:33 AM (IST)
Railway Tatkal Ticket: मुजफ्फरपुर में तत्काल टिकट के लिए सादे कागज पर यात्री लगा रहे लाइन
तत्काल टिकट के लिये सादे कागज पर लग रहा लाईन

मुजफ्फरपुर, जागरण संवाददाता। ट्रेनों में सीट हाउस फुल होने से तत्काल में टिकट लेने के लिए यात्री सादे कागज पर लाइन लगा रहे हैैं। सुबह में काउंटर पर एक नंबर पर खड़े होने के लिए मारामारी होती है। सूचना मिलने पर आरपीएफ जवान पहुंचकर सादे कागज पर सीरियल नंबर में अंकित नाम के आधार पर लाइन लगाते हैैं। इसके बाद तत्काल में कंफर्म टिकट नहीं मिलने पर उनकी सारी मेहनत पर पानी फिर रहा है। 

जानकारी के अनुसार गुरुवार को जिस यात्रियों को कंफर्म टिकट नहीं मिला वह अगले दिन के लिए सादे कागज पर नाम अंकित कर लाइन में लगता है। इसके बाद आने वाले यात्री उसके नीचे नाम अंकित करते हैैं। नाम में हेराफेरी नहीं हो इसके लिए यात्री दिनभर गेट पर डटे रहते हैैं। रात 10 बजे के बाद सभी यात्री लिस्ट को गेट पर चस्पा कर घर चले जाते। सुबह पांच बजे से लोगों का जुटना शुरू हो जाता है। सुबह आठ बजे आरक्षण काउंटर का गेट खुलने के बाद यात्री परिसर में कतार में बैठकर तत्काल काउंटर चालू होने का इंतजार करते हैैं।

 रेलवे के नियमानुसार सादे कागज पर लाइन लगाने का सिस्टम नहीं है। टोकन सिस्टम को बंद कर दिया गया है। यात्री सुरेश कुमार, मनोज कुमार ने कहा कि दो दिनों से दो नंबर पर लाइन में रहते हैं, लेकिन तत्काल में कंफर्म टिकट नहीं मिल पा रहा है। एक नंबर वाले यात्री को टिकट मिल रहा है। एक नंबर पर लगने के लिए सादा कागज खरीदकर नाम अंकित कर गेट पर लगा दिया है। स्टेशन अधीक्षक का कहना है कि सादे कागज पर यात्रियों के लाइन लगाने का सिस्टम नहीं है। इस पर रोक लगनी चाहिए।  

chat bot
आपका साथी