Indian Railway: सप्तक्रांति में फर्जी टिकट पकडऩे पर टीटीई से उलझा यात्री, उम्र में की थी हेराफेरी

मुजफ्फरपुर से आनंद विहार सप्तक्रांति एक्सप्रेस में टीटीई ने जांच के दौरान फर्जी टिकट को पकड़ा। यात्री ने टिकट पर उम्र में की हेराफेरी टीटीई ने ग्रुप पर शेयर किया।

By Murari KumarEdited By: Publish:Sun, 06 Sep 2020 10:13 PM (IST) Updated:Sun, 06 Sep 2020 10:13 PM (IST)
Indian Railway: सप्तक्रांति में फर्जी टिकट पकडऩे पर टीटीई से उलझा यात्री, उम्र में की थी हेराफेरी
Indian Railway: सप्तक्रांति में फर्जी टिकट पकडऩे पर टीटीई से उलझा यात्री, उम्र में की थी हेराफेरी

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। मुजफ्फरपुर से आनंद विहार सप्तक्रांति एक्सप्रेस के नाम पर चलने वाली 02557 स्पेशल ट्रेन में टीटीई ने जांच के दौरान फर्जी टिकट को पकड़ा। यात्री टीटीई से उलझ गया। दोनों के बीच जमकर बहस हुई। उसके बाद यात्री ने हंगामा शुरू कर दिया। इस बीच टीटीई ने मोबाइल से फर्जी टिकट का फोटो खींचकर मुख्यालय और सोनपुर मंडल ग्रुप पर शेयर कर दिया। इससे मुख्यालय और मंडल में खलबली मच गई। इसके बाद पूर्व मध्य रेलवे के अधिकारी ने जांच शुरू कर दी।

 इसी आलोक में अधिकारी मुजफ्फरपुर जंक्शन पर जांच करने को पहुंचे। जानकारी के अनुसार दो दिन पहले यात्री ने आरक्षण काउंटर से दिल्ली के लिए कंफर्म टिकट लिया। टिकट पर यात्री की उम्र करीब 70 वर्ष अंकित था। लेकिन यात्री ने उम्र को काटकर करीब 35 वर्ष लिख दिया। आरक्षण कार्यालय की मुहर लगा दी और कर्मी का हस्ताक्षर कर दिया।

 जांच के दौरान टीटीई ने टिकट पर हस्ताक्षर देखकर पूछताछ की। घंटे भर तक दोनों में बहस हुई। यात्रियों की मदद से मामला शांत हुआ। टीटीई ने यात्री को उसी टिकट पर सफर करने के लिए छोड़ दिया। उधर, मुख्यालय और मंडल ने जांच के लिए टीम तैयार की। जोन से आरपीएफ जवानों को जांच करने का आदेश दिया गया है। इस बाबत डीआरएम अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि मामले की जांच का निर्देश दिया गया है। 

chat bot
आपका साथी