मौसम में बदलाव के बाद सांस की बीमारियों का बढ़ा प्रकोप, एक की मौत Muzaffarpur News

एसकेएमसीएच में पांच मरीज हुए भर्ती दो की हालत गंभीर। बच्चे एवं बुजुर्ग हो रहे सांस की बीमारी के सर्वाधिक शिकार।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Fri, 20 Sep 2019 08:52 AM (IST) Updated:Fri, 20 Sep 2019 08:52 AM (IST)
मौसम में बदलाव के बाद सांस की बीमारियों का बढ़ा प्रकोप, एक की मौत Muzaffarpur News
मौसम में बदलाव के बाद सांस की बीमारियों का बढ़ा प्रकोप, एक की मौत Muzaffarpur News

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। मौसम में लगातार परिवर्तन होने से सांस की बीमारियां बढऩे लगी हैं। एसकेएमसीएच में गुरुवार को इससे पीडि़त आधा दर्जन मरीज पहुंचे। इनमें गंभीर रूप से बीमार सीतामढ़ी के रामचंद्र साह की मौत हो गई। वहीं पांच मरीजों का इलाज चल रहा है। चिकित्सकों ने दो वृद्धों की हालत गंभीर बताई है।

मालूम हो कि विगत एक सप्ताह में सांस की बीमारी से पीडि़त 22 मरीज पहुंच चुके हैं। इसमें अहियापुर के बैद्यनाथ सिंह (55) समेत दो की मौत हो चुकी है। इस बीमारी से पीडि़त मरीजों से सीसीयू, आइसीयू व पीआइसीयू हाउसफुल हैं। इससे आने वाले मरीजों को इमरजेंसी व सामान्य वार्ड में रखकर इलाज किया जा रहा है। शिशु विभाग के डॉ. प्रदीप शरण, डॉ. यूसी विद्यार्थी एवं औषधि विभाग के डॉ.आरएन सिंह व डॉ. सतीश कुमार सिंह ने बताया कि बदलते मौसम से इस बीमारी का प्रकोप बढ़ गया है। बच्चे व बुजुर्ग सर्वाधिक पीडि़त हो रहे हैं। इसका प्रमुख कारण प्रदूषण, धुआं और दुर्गंध भी हैं।

एसकेएमसीएच के अधीक्षक डॉ. एसके शाही ने कहा कि मौसम में बदलाव के साथ बढ़ रहे मरीजों को देखते हुए औषधि एवं शिशु रोग विभाग के चिकित्सकों को अलर्ट किया गया है। अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों के लिए इलाज की समुचित व्यवस्था उपलब्ध है।

chat bot
आपका साथी