शिवहर में भूमि विवाद में वृद्ध की पीट-पीटकर हत्या, दो महिला समेत तीन के खिलाफ मामला दर्ज

Sheohar Crime News शिवहर के पुरनहिया थाने की पुरनहिया गांव की घटना है। यहाँ सोमवार की सुबह भूमि विवाद में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। इसे लेकर दो महिला समेत तीन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

By Murari KumarEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 04:18 PM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 04:18 PM (IST)
शिवहर में भूमि विवाद में वृद्ध की पीट-पीटकर हत्या,  दो महिला समेत तीन के खिलाफ मामला दर्ज
शिवहर में भूमि विवाद में वृद्ध की पीट-पीटकर हत्या

शिवहर, जेएनएन। जिले के पुरनहिया थाना क्षेत्र के पुरनहिया गांव में सोमवार की सुबह भूमि विवाद में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान पुरनहिया निवासी अर्जुन महतो (62) के रूप में की गई है। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरोजा सीताराम सदर अस्पताल शिवहर भेज दिया है। मामले में दो महिला समेत तीन को आरोपित किया है।

 बताया गया हैं कि अर्जुन महतो का पड़ोसी के साथ लंबे समय से भूमि विवाद चल रहा था। सोमवार की सुबह वृद्ध का पड़ोसियों से वाद-विवाद हुआ। इससे नाराज पड़ोसियों ने लाठी-डंडे से पीट-पीट कर वृद्ध की हत्या कर दी। थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार गुप्ता ने मामले की पुष्टि की है। वहीं बताया है कि मामले की तहकीकात जारी है। मृतक के स्वजनों ने आवेदन दिया है। इसमें तीन को आरोपित किया है। आवेदन के आलोक में तहकीकात जारी है।

chat bot
आपका साथी