Muzaffarpur Coronavirus Update: मुजफ्फरपुर में कोरोना मरीजों की संख्या हुई 46, आज तीन नए मामले आए सामने

Muzaffarpur Coronavirus News Update मुजफ्फरपुर में गुरूवार को तीन नए मरीजों में कोरोना संक्रमित मिले। इसी के साथ जिल में कोरोना मरीजों की संख्या 46 पहुंच गई।

By Murari KumarEdited By: Publish:Thu, 28 May 2020 08:30 PM (IST) Updated:Thu, 28 May 2020 08:30 PM (IST)
Muzaffarpur Coronavirus Update: मुजफ्फरपुर में कोरोना मरीजों की संख्या हुई 46, आज तीन नए मामले आए सामने
Muzaffarpur Coronavirus Update: मुजफ्फरपुर में कोरोना मरीजों की संख्या हुई 46, आज तीन नए मामले आए सामने

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। Muzaffarpur Coronavirus News Update: मुजफ्फरपुर में गुरूवार को तीन नए कोरोना पॉजिटिव मिले। संक्रमितों में दो सकरा और एक मुशहरी  प्रखंड का है। अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 46 हो गई है। हालांकि इसमें से 17 मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घर लौट चुके हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या 29 है। वहीं पूर्वी चंपारण में आज कोरोना के 12 नए केस मिले। समस्तीपुर में 6 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई।

मुजफ्फरपुर में इस तरह मिले पॉजिटिव मरीज

9 मई को जिले में तीन मरीजों के कोरोना पॉजिटिव होने का मामला सामने आया। यह सभी मुसहरी प्रखंड स्थित क्वारंटाइन केंद्र में रह रहे थे

10 मई को तीन पॉजिटिव मिले। यह तीनों बोचहां वह बंदरा प्रखंड स्थित क्वारंटाइन केंद्र में रह रहे थे। 

11 मई को तीन कोरोना पॉजिटिव मिले। इनमें बोचहां के दो वह मड़वन का एक है। जो प्रखंड स्थित क्वारंटाइन केंद्र में रह रहे थे।

12 मई को भी तीन पॉजिटिव मामले मिले। यह सभी बोचहां प्रखंड व पारू प्रखंड स्थित क्वारंटाइन केंद्र में रह रहे थे।

13 मई को तीन पॉजिटिव मिले। इनमें 2 बोचहां व एक मुरौल प्रखंड का है। यह क्वारंटाइन में थे।

14 मई को भी 3 कोरोना पॉजिटिव मिले। इनमें मोतीपुर, बंदरा व कुढ़नी के एक-एक प्रवासी हैं। जो क्वारंटाइन में थे।

16 मई को देा पॉजिटिव केस मिले। इनमें दोनों मड़वन के प्रवासी हैं जो क्वारंटाइन में थे।

17 मई को 5 पॉजिटिव केस मिले। इनमें मुरौल, पारू, सकरा व मुसहरी के प्रवासी हैं। यह सभी क्वारंटाइन सेंटर में थे।

18 मई को 5 पॉजिटिव केस सामने आए। इनमें मीनापुर मुशहरी व बोचहां के 1-1 और बांद्रा के 2 प्रवासी हैं जो क्वारंटाइन पर हैं।

20 मई 1 पॉजिटिव मिला।

22 मई को 3 कोरोना पॉजिटिव मिले।

24 मई को 5 पॉजिटिव केस मिले।

25 मई को एक पॉजिटिव मिला।

26 मई को भी एक पॉजिटिव मिला।

27 मई को दो मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई। इनमें एक बोचहां का और एक मुशहरी प्रखंड के हैं।

chat bot
आपका साथी