अब ट्रेन खुलने के एक घंटे पहले मिलेगी कंफर्म टिकट, हाेने जा रही य‍ह नई व्यवस्था Muzaffarpur News

मुजफ्फरपुर जंक्शन पर सप्ताहभर में शुरू हो जाएगा काउंटर। मुख्य वाणिज्य निरीक्षक ने काउंटर शुरू करने के लिए यूटीएस का लिया जायजा। 24 घंटे यात्रियों को मिलेगी सेवा कवायद शुरू।

By Murari KumarEdited By: Publish:Fri, 24 Jan 2020 08:42 AM (IST) Updated:Fri, 24 Jan 2020 08:42 AM (IST)
अब ट्रेन खुलने के एक घंटे पहले मिलेगी कंफर्म टिकट, हाेने जा रही य‍ह नई व्यवस्था Muzaffarpur News
अब ट्रेन खुलने के एक घंटे पहले मिलेगी कंफर्म टिकट, हाेने जा रही य‍ह नई व्यवस्था Muzaffarpur News

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। ट्रेनों की एसी व स्लीपर बोगी में सफर करना है तो अब इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं है। जंक्शन पर करंट रिजर्वेशन से आरक्षण टिकट लेकर आराम से सफर कर सकते हैं। नई व्यवस्था जंक्शन पर सप्ताहभर में चालू हो जाएगी। इसकी कवायद शुरू कर दी गई। 

जानकारी के अनुसार रेलवे बोर्ड ने पूर्व मध्य रेलवे को करंट रिजर्वेशन काउंटर खोलने का आदेश दिया। सोनपुर मंडल से सीनियर डीसीएम ने मुख्य वाणिज्य निरीक्षक को सुविधा शीघ्र चालू करने का निर्देश दिया है। गुरुवार को मुख्य वाणिज्य निरीक्षक ने काउंटर चालू करने के लिए यूटीएस का जायजा लिया। यहां करंट रिजर्वेशन का एक काउंटर खोला जाएगा। ये 24 घंटे कार्य करेगा। इसमें आरक्षण कर्मियों की तैनाती की जाएगी।

 वर्तमान में जंक्शन पर करंट रिजर्वेशन की कोई सुविधा नहीं है। इससे प्रत्येक दिन कई यात्री इस सुविधा से वंचित हो रहे हैं। वे आरक्षण काउंटर से वेटिंग टिकट लेकर सफर करने को विवश होते हैं। सीनियर डीसीएम ने कहा कि मुजफ्फरपुर के अलाव अन्य स्टेशनों पर भी करंट रिजर्वेशन की सुविधा शुरू होनी है। मुख्य वाणिज्य निरीक्षक को शीघ्र काउंटर खोलने का निर्देश दिया गया है।

chat bot
आपका साथी