अब वैशाली एक्सप्रेस में सफाई व्यवस्था की होगी ऑनलाइन निगरानी Muzaffarpur News

दूसरे चरण में स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस व बिहार संपर्क क्रांति में होगी यह व्यवस्था। सफाई कर्मियों की बायोमेट्रिक हाजिरी बनेगी।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Wed, 11 Sep 2019 01:45 PM (IST) Updated:Wed, 11 Sep 2019 01:45 PM (IST)
अब वैशाली एक्सप्रेस में सफाई व्यवस्था की होगी ऑनलाइन निगरानी Muzaffarpur News
अब वैशाली एक्सप्रेस में सफाई व्यवस्था की होगी ऑनलाइन निगरानी Muzaffarpur News

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। ट्रेनों में सफाई करने वाले कर्मियों की मनमानी अब नहीं चलेगी। रेलवे ने सफाई के लिए कमर कस ली है। अब सहरसा से नई दिल्ली जाने वाली वैशाली एक्सप्रेस की एसी व स्लीपर बोगियों में होने वाली सफाई की ऑनलाइन निगरानी की जाएगी। इसकी कवायद शुरू कर दी गई है।

  वैशाली एक्सप्रेस में बायोमेट्रिक हाजिरी सिस्टम लगाया जाएगा। साथ ही कर्मचारी यात्रियों व उनके टिकट का फोटो लेकर अधिकारी के पास भेजेंगे। कोचिंग डिपो व स्वास्थ्य विभाग अधिकारी ऑनलाइन मॉनिटङ्क्षरग करेंगे।

मंडल के हाउसकीपिंग प्रबंधक ने कहा कि पहले चरण में वैशाली एक्सप्रेस में बायोमोट्रिक की सुविधा बहाल की जाएगी। सफाई कर्मियों को प्रशिक्षित किया जाएगा। दूसरे फेज में स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस व बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में सुविधा होगी। कर्मियों के पास एक फॉर्म उपलब्ध रहेगा। यात्रियों से फीडबैक भी भरवाना है। फीड बैक में एसी कोच में शौचालय का साफ सफाई, सीट की नियमित सफाई है कि नहीं, एसी कोच में सफाई के अलावा साबुन पेपर रोल, एसी कूलिंग, स्प्रे का छिड़काव समेत अन्य सवालों के जवाब के मुताबिक फॉर्म को भरना है।  

chat bot
आपका साथी