दो साल से रद है न्यू जलपाईगुड़ी सीतामढ़ी साप्ताहिक एक्सप्रेस, जानें- क्या है वजह...

न्यू जलपाईगुड़ी-सीतामढ़ी एक्सप्रेस ट्रेन लगभग दो वर्षों से रद चल रही है। तकनीकी कारणों से ट्रेन का नहीं हो रहा परिचालन। वेबसाइट पर ट्रेन रद होने की नहीं हैं जानकारी।

By Murari KumarEdited By: Publish:Thu, 16 Jan 2020 05:28 PM (IST) Updated:Thu, 16 Jan 2020 05:28 PM (IST)
दो साल से रद है न्यू जलपाईगुड़ी सीतामढ़ी साप्ताहिक एक्सप्रेस, जानें- क्या है वजह...
दो साल से रद है न्यू जलपाईगुड़ी सीतामढ़ी साप्ताहिक एक्सप्रेस, जानें- क्या है वजह...

दरभंगा, जेएनएन। विगत दो साल से न्यू जलपाईगुड़ी-सीतामढ़ी साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 15723/15724 रद चल रही है। बता दें कि यह ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी जंक्शन और सीतामढ़ी जंक्शन के बीच सप्ताह में एक दिन ही बुधवार को चलती थी। तकनीकी कारणों से ट्रेन का नहीं हो रहा परिचालन। एक ओर जहां इस ट्रेन से बराबर सफर करने वाले यात्रियों को इसके दोबार परिचालन की उम्मीद है, वहीं दूसरी ओर दरभंगा जंक्शन के पूछताछ केंद्र पर इस ट्रेन के आवागमन की जानकारी को ले यात्रियों में उत्सुकता देखी गई।

 पूछताछ केंद्र के कर्मी सोनू कुमार ने बताया कि न्यू जलपाईगुड़ी-सीतामढ़ी एक्सप्रेस ट्रेन लगभग दो वर्षों से रद चल रही है। जानकारी के अभाव में रोजाना कई यात्री इस ट्रेन के आवागमन के बारे में पूछते हैं। कर्मी ने बताया कि इसी रूट में गाड़ी संख्या 15656 कामख्या साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन वर्तमान में चल रही है।

कहते हैं यात्री 

जंक्शन पूछताछ केंद्र के बाहर न्यू जलपाईगुड़ी-सीतामढ़ी साप्ताहिक ट्रेन को लेकर पूछताछ कर रहे यात्री अमोद कुमार ने बताया कि इस ट्रेन के रद होने की सूचना उन्हें नहीं है। रेलवे के साइट पर भी रद रहने की सूचना नहीं दी गई हैं। यात्री मुकेश कुमार ने बताया कि वे सीतामढ़ी के रहने वाले हैं। वर्तमान में दरभंगा में कार्यरत हैं। इस ट्रेन के रद होने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। 

 इस बारे में समस्तीपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम वीरेंद्र कुमार ने बताया कि समस्तीपुर रेल मंडल की ओर से ट्रेन के रिव्यू को लेकर इसीआर को लिखा गया है। रिव्यू के बाद इस ट्रेन का परिचालन संभव हो पाएगा।

chat bot
आपका साथी