Positive India: कोरोना से जंग में आगे आईं MDDM कॉलेज की एनसीसी कैडेट्स, कहा- 'कोरोना हारेगा देश जीतेगा'

एमडीडीएम कॉलेज की एनसीसी कैडेट्स ने सकारात्मक पहल की है। कोरोना से लड़ रहे वाॅरियर्स और असहाय लोगों के लिए दिन रात मास्‍क बनाने में जुटीं हैं।

By Murari KumarEdited By: Publish:Sat, 18 Apr 2020 08:16 PM (IST) Updated:Sat, 18 Apr 2020 08:16 PM (IST)
Positive India: कोरोना से जंग में आगे आईं MDDM कॉलेज की एनसीसी कैडेट्स, कहा- 'कोरोना हारेगा देश जीतेगा'
Positive India: कोरोना से जंग में आगे आईं MDDM कॉलेज की एनसीसी कैडेट्स, कहा- 'कोरोना हारेगा देश जीतेगा'

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। कोरोना के खिलाफ जंग में एमडीडीएम कॉलेज की एनसीसी कैडेट्स ने सकारात्मक पहल की है। कोरोना से लड़ रहे वाॅरियर्स और असहाय लोगों के लिए दिन रात मास्‍क बनाने में जुटीं हैं। साथ ही प्र‍शिक्षण के दौरान मिले सकारात्‍म उर्जा को इस संकट घड़ी में लगाकर अपनी उपयोगिता साबित कर रहीं हैं। कैडेट्स ने इसको लेकर  नारा दिया है- 'कोरोना हारेगा देश जीतेगा'। 

 कॉलेज की प्राचार्य डॉ. कनुप्रिया ने बताया कि सरकार की ओर से जारी निर्देश के अनुसार कपड़ों से थ्री लेयर मास्क का निर्माण किया जा रहा है। शुरुआत में प्रत्येक सप्ताह में 250 मास्क तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है। मास्क का निर्माण पूरा होते ही एनसीसी कैडेट्स की मदद से आसपास के इलाके में कार्य कर रहे सफाईकर्मी, पुलिस एवं अनिवार्य सेवा में लगे कोरोना वॉरियर्स के अलावे असहाय लोगों के बीच इसका वितरण किया जाएगा।

2 बिहार बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल आरके सिंह ने एनसीसी के देश और समाज की सेवा में तैयार रहने की प्रतिबद्धता के तहत कैडेट्स के इस कदम की सराहना की। साथ ही बटालियन की ओर से मास्क बनाने की सभी जरूरी संसाधनों को भी मुहैया कराया। एमडीडीएम एनसीसी की एएनओ लेफ्टिनेंट देवश्रुति घोष की देखरेख में यह मास्क  तैयार कराया जा रहा है।

एनसीसी कैडेट्स ने मास्क निर्माण के लिए वीडियो आधारित मॉडयूल के माध्यम से बुनियादी प्रशिक्षण दिया गया। इसके बाद से अपने घरों से ही कैडेट्स मास्क का निर्माण कर रहीं हैं। मास्क बनाने में एनसीसी कैडेट्स, पुंजा भार्गव, तनु परवीन, मानसी, पल्लवी कुमारी, मुष्कान, साक्षी, आरती तथा अन्य कैडेट्स जुटीं हैं। 

chat bot
आपका साथी