Muzaffarpur Railway junction को किया गया सील, बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक

Muzaffarpur Railway junction sealed दक्षिणी छोर व अन्य अगल-बगल के रास्ते को किया बंद सभी जगह तैनात रहेंगे सिपाही। पूछताछ काउंटर के बगल वाले गेट से होगी निकासी।

By Murari KumarEdited By: Publish:Sun, 31 May 2020 10:58 PM (IST) Updated:Mon, 01 Jun 2020 09:24 AM (IST)
Muzaffarpur Railway junction को किया गया सील, बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक
Muzaffarpur Railway junction को किया गया सील, बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। Muzaffarpur Railway junction sealed: एक जून से यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने के लिए रविवार को स्थानीय रेलवे जंक्शन को सील कर दिया गया है। इसके तहत दक्षिणी छोर व अन्य लूप रास्ते को बंद कर दिया गया है। सभी जगह सिपाही तैनात रहेंगे। पूछताछ काउंटर के बगल वाले गेट से यात्रियों के निकलने का रास्ता बनाया गया है। अगल-बगल से प्रवेश करने वाले पर नजर कड़ी रहेगी।

बंद वाले रास्ते पर सिपाही तैनात रहेेंगे। इसके साथ पूछताछ काउंटर पर यात्रियों को बेहतर सुविधा के लिए कर्मचारी को तैनात किया गया है। रेल थानाध्यक्ष नंद किशोर सिंह ने कहा कि सोमवार को ट्रेन चलेगी। इसके लिए जंक्शन को सील कर दिया गया है। बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक है। पकड़े जाने पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। कटही पुल वाले रास्ते से लोगों का आना- जाना बंद है। सभी लोगों को कटही पुल ओवरब्रिज से जाने का सलाह दी जा रही है।

chat bot
आपका साथी