Muzaffarpur Coronavirus News Update: पीएम कोविड केयर अस्पताल में अभी 34 मरीज भर्ती, 30 मिले संक्रमित

जिले में छह लाख 53 हजार 920 लोगों की कोरोना जांच हुई। इनमें 11 हजार 108 संक्रमित पाए गए। पीएम कोविड केयर अस्पताल में अबतक 514 मरीज हुए भर्ती 480 स्वस्थ होकर हुए वापस।कोरोना को लेकर महामारी विशेषज्ञों की बढ़ी जवाबदेही प्रतिदिन देनी होगी रिपोर्ट।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Sun, 27 Dec 2020 09:30 AM (IST) Updated:Sun, 27 Dec 2020 09:30 AM (IST)
Muzaffarpur Coronavirus News Update: पीएम कोविड केयर अस्पताल में अभी 34 मरीज भर्ती, 30 मिले संक्रमित
37 लैब टेकनीशियन सहित आधा दर्जन से अधिक चिकित्सा पदाधिकारी सम्मानित होंगे। फाइल फोटो

मुजफ्फरपुर, जागरण संवाददाता। पताही हवाई अडडा परिसर में चल रहे पीएम कोविड केयर अस्पताल में अभी 34 मरीज भर्ती हैं। यहां अबतक 514 मरीज भर्ती हुए हैं जिनमें 480 स्वस्थ होकर वापस हो चुके हैं। इस बीच शनिवार को जिले में 5 हजार एक सौ 94 नमूना की जांच हुई जिसमें 30 मरीज मिले, जिसमे से 13 क्योर हुए।

जिले में छह लाख 53 हजार 920 लोगों की कोरोना जांच हुई। इनमें 11 हजार 108 संक्रमित पाए गए। इलाज के बाद 10804 मरीज स्वस्थ हुए, जबकि 76 मरीजों की मौत हो गई।कोविड केयर अस्पताल प्रभारी द्रोणचार्य राउत ने बताया कि भर्ती मरीजों की जांच, इलाज व खाना मुुुफ्त दिया जा रहा है। विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम इलाज कर रही है।

इधर, सदर अस्पताल परिसर में चल रहे एकीकृत रोग निगरानी परियोजना में योगदान देने वाले महामारी विशेषज्ञ डॉ. दानिश की जवाबदेही बढ़ाई गई है। सिविल सर्जन डॉ. एसपी सिंह ने बताया कि प्रतिदिन कितनी जांच हुई, कितने संक्रमित मरीज आ रहे, उनका कहां इलाज हो रहा, कितने लोग डिस्चार्ज हुए, कहां कंटेंटमेंट जोन बनना है, कौन मरीज होम क्वारंटाइन पर रह रहा है उसका पूरा ब्योरा पोर्टल पर डालते हुए वरीय अधिकारी को अवगत कराना है। इसमें कोताही बरतने पर सख्ती होगी। इसके साथ ही जिले में किसी भी तरह की बीमारी का प्रभाव होता है तो उसकी तुरंत सूचना भी उपलब्ध करानी है।

वहीं सीएस ने कहा कि इस बार कोरोना काल में बेहतर काम करने वाले 37 लैब टेकनीशियन सहित आधा दर्जन से अधिक चिकित्सा पदाधिकारी को अगले सप्ताह सम्मानित किया जाएगा। सम्मानित होने वालों में एसीएमओ डॉ. विनय कुमार शर्मा, कोरोना के नोडल पदाधिकारी डॉ. सीके दास, डॉ. एसके पांडेय, जिला वेक्टरजनित रोग पदाधिकारी डॉ. सतीश कुमार, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ. अमिताभ सिन्हा, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ.एके पांडेय, सिविल सर्जन कार्यालय के प्रभारी चिकित्सक डॉ. सीएस प्रसाद, डॉ. हसीब असगर, डॉ. हरेंद्र आलोक शामिल हैं। समारोह का आयोजन सिविल सर्जन कार्यालय परिसर में किया जाएगा। जिलाधिकारी से इसके लिए सीएस स्तर से आग्रह किया गया है।  

chat bot
आपका साथी