मुजफ्फरपुर के एमआइटी में रैगिंग मामले की जांच शुरू, बनाई गई कमेटी

तीन दिन पहले चार छात्रों ने अपने जूनियर के साथ रैगिंग की थी। बात नहीं मानने पर उसके साथ मारपीट भी की गई थी। जानकारी सामने आने के बाद कालेज प्रशासन ने इस मामले की प्राथमिकी थाने में दर्ज करा दी है। पुलिस भी इसकी जांच कर रही है।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Wed, 06 Jul 2022 02:37 PM (IST) Updated:Wed, 06 Jul 2022 02:37 PM (IST)
मुजफ्फरपुर के एमआइटी में रैगिंग मामले की जांच शुरू, बनाई गई कमेटी
प्राचार्य ने कहा एआइसीटीई को भी रैगिंग की सूचना भेज दी गई है। फाइल फोटो

मुजफ्फरपुर, जासं। MIT ragging: द्वितीय वर्ष के छात्रों के साथ रैगिंग मामले में एमआइटी प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है। प्राचार्य प्रो. सीबी महतो ने बताया कि जांच के लिए कमेटी बना दी गई है। कमेटी पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है। बता दें कि तीन दिन पहले एमआइटी के चार सीनियर छात्रों ने जूनियर के साथ रैगिंग की थी। बात नहीं मानने पर उनके साथ मारपीट की गई। इसको लेकर एमआइटी के प्राचार्य ने ब्रह्मपुरा थाने में चारों छात्रों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। प्राचार्य ने कहा एआइसीटीई को भी रैगिंग की सूचना भेज दी गई है। इस मामले की जांच ब्रह्मपुरा पुलिस ने भी शुरू कर दी है। पुलिस पहले सभी छात्रों का सत्यापन करेगी। इसके लिए उन्हें थाने भी बुलाया जाएगा। सत्यापन के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।

इधर एमआइटी में शिक्षक के साथ दुव्र्यवहार के मामले में आरोपित दो छात्र अबतक अनुशासन समिति के सामने पेश नहीं हुए हैं। अनुशासन समिति ने पिछली बार दोनों छात्रों को अपने माता-पिता के साथ कालेज आने के लिए कहा था, लेकिन एक छात्र अपने चाचा के साथ पहुंच गया था। इसपर अनुशासन समिति ने उसे वापस कर दिया और अपने माता या पिता को बुलाकर लाने के लिए कहा गया।

14 से होगी ओपन बोर्ड की परीक्षा

मुजफ्फरपुर : जिले में एक 14 जुलाई से शुरू होने वाली ओपन बोर्ड की परीक्षा का केंद्र मुखर्जी सेमिनरी हाईस्कूल में बनाया गया है। इसके केंद्र पर 600 परीक्षार्थी शामिल होंगे। ओपन बोर्ड की परीक्षा में बिहार बोर्ड, सीबीएसई समेत अन्य बोर्ड के फेल परीक्षार्थी या किसी कारण पढ़ाई और मैट्रिक-इंटर की परीक्षा इन बोर्ड से देने से वंचित रह गए अभ्यर्थी शामिल होंगे। ओपन बोर्ड से 10वीं और 12वीं की परीक्षा आयोजित की जाती है। इस साल की परीक्षा में सबसे अधिक आरा, सीतामढ़ी से परीक्षार्थी शामिल होंगे। सबसे कम छात्र सुपौल से हैं। आरा से 8528 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। सीतामढ़ी से 5814 और सुपौल से 68 परीक्षार्थी शामिल होंगे।  

chat bot
आपका साथी