सोनवरसा से निकाला गया महावीरी झंडा जुलूस

कुढ़नी प्रखंड के महुआ-मुजफ्फरपुर मार्ग स्थित सोनवरसा साह स्थित पंचमुखी रोकडिया हनुमान मंदिर परिसर में महाशिवरात्रि के दूसरे दिन भव्य महावीरी झडा जुलूस का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Feb 2020 01:18 AM (IST) Updated:Sun, 23 Feb 2020 01:18 AM (IST)
सोनवरसा से निकाला गया महावीरी झंडा जुलूस
सोनवरसा से निकाला गया महावीरी झंडा जुलूस

मुजफ्फरपुर : कुढ़नी प्रखंड के महुआ-मुजफ्फरपुर मार्ग स्थित सोनवरसा साह स्थित पंचमुखी रोकडिया हनुमान मंदिर परिसर में महाशिवरात्रि के दूसरे दिन भव्य महावीरी झडा जुलूस का आयोजन किया गया। विधायक केदार प्रसाद गुप्ता, दिलीप कुमार ठाकुर ने पुजारी बाबा राम नारायण दास के नेतृत्व में सरकारी झडा की पूजा-अर्चना की। वहीं मौके पर पहुंचे मनियारी थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार दल-बल के साथ जुलूस में शामिल हुए। पैक्स अध्यक्ष रघुवीर साह, पूर्व मुखिया लक्ष्मी नारायण सिंह, चंद्र किशोर, अमरनाथ, पंसस विश्वनाथ प्रसाद ने बताया कि आसपास के हजारों श्रद्धालु झडे के साथ पहुंचे व पूजा अर्चना की।

निकाली गई शोभायात्रा

पारू : प्रखंड की जगदीशपुर पंचायत अंतर्गत स्थित जगदेश्वरनाथ शिवालय में आयोजित अष्टयाम के समापन पर बैंड बाजों के साथ श्रद्धालुओं ने शोभायात्रा निकाली। इस दौरान शिव गानों से पूरा माहौल गूंजायान रहा। इसमे गौरव चौधरी, प्रवीण कुमार, संतोष कुमार, बबलू पटेल, अमर पटेल, देवलाल महतो आदि शामिल थे।

विवाह कीर्तन के साथ शिवरात्रि महोत्सव संपन्न : गन्नीपुर स्थित बाबा आनंदभैरव नाथ महादेव मंदिर में शनिवार की रात विवाह कीर्तन के साथ महाशिवरात्रि महोत्सव संपन्न हो गया। बाहर से आई कीर्तन मंडली ने अपनी प्रस्तुति से ऐसा समां बांधा कि लोग देर रात तक मुग्ध रहे। इसके पूर्व विधिवत बाबा आनंद भैरवनाथ व मां वैष्णो सहित विभिन्न देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना की गई। मौके पर पुजारी पं.अंबरीश शर्मा सहित कई भक्तगण मौजूद रहे।

कई जगहों पर चला भंडारा

इधर, बाबा गरीबनाथ मंदिर से सटे चतुर्भुज साह स्वर्णकार अतिथि भवन में भंडारा हुआ। इसमें हजारों लोगों ने महाप्रसाद ग्रहण किया। दोपहर बाद भंडारा में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। यह देर शाम तक चला। उधर, बीएमपी सिक्स, मालीघाट स्थित बाबा गोपेश्वरनाथ मंदिर, ब्रह्मापुरा स्थित बाबा सर्वेश्वरनाथ मंदिर सह महामाया स्थान आदि जगहों पर भी भंडारा चला।

chat bot
आपका साथी