Madhubani: कोविड-19 टीकाकरण को ले डीएम ने किया नौ कोषांगोंं का गठन

कोषांगोंं में पदाधिकारियोंं एवं कर्मियोंं की प्रतिनियुक्ति। काेषांगोंं का कार्यस्थल एवं दायित्व भी निर्धारित। प्रथम चरण में स्वास्थ्य कर्मी द्वितीय चरण में फ्रंट लाइन वर्कर को कोविड-19 से बचाव का टीका। जिला पदाधिकारी अमित कुमार ने जिला स्तरीय पदाधिकारियों को भागीदारी एवं पर्यवेक्षण की जिम्मेवारी सौंपा गया है।

By Ajit kumarEdited By: Publish:Tue, 12 Jan 2021 10:09 AM (IST) Updated:Tue, 12 Jan 2021 10:09 AM (IST)
Madhubani: कोविड-19 टीकाकरण को ले डीएम ने किया नौ कोषांगोंं का गठन
स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंट लाइन वर्कर को टीका लगाया जाना है। फाइल फोटो

मधुबनी, जासं। कोविड-19 से बचाव के लिए निकट भविष्य में शुरू होने वाले टीकाकरण के मद्देनजर जिला प्रशासन तैयारियां जोरों पर कर रही है। जिले को अब कभी भी स्वास्थ्य विभाग से कोविड-19 से बचाव वाला वैक्सीन प्राप्त हो सकता है। इस टीकाकरण कार्य को सफल बनाने के लिए जिला पदाधिकारी अमित कुमार ने जिला स्तरीय पदाधिकारियों को भागीदारी एवं पर्यवेक्षण की जिम्मेवारी सौंपा है। कोविड-19 से बचाव के लिए होने वाले टीकाकरण को सुचारू रुप से संचालन के लिए डीएम ने नौ कोषांगों का भी गठन कर दिया है। ताकि, सभी प्रकार की तैयारी ससमय की जा सके। टीकाकरण के प्रथम चरण में स्वास्थ्यकर्मियों और दूसरे चरण में फ्रंट लाइन वर्कर को कोविड-19 से बचाव के लिए टीका लगाया जाना है। इसके बाद आम लोगों को टीका लगाया जाएगा।

इन कोषांगोंं का किया गया गठन

टीकाकरण संबंधी तैयारियों को ससमय संपादित करने के लिए डीएम ने जिन नौ कोषांगों का गठन किया है, उसमें योजना समन्वय एवं नियंत्रण कक्ष कोषांग, प्रतिरक्षण एवं कार्यशाला कोषांग, सत्र स्थल प्रबंधन कोषांग, कोल्ड चेन एवं टीका कोषांग, विधि-व्यवस्था कोषांग, कोविंग पोर्टल कोषांग, सत्र स्थल निरीक्षण कोषांग, एईएफआइ प्रबंधन कोषांग और जन संपर्क कोषांग शामिल है। उक्त सभी कोषांगों का कार्यस्थल निर्धारित करते हुए पदाधिकारियों एवं कर्मियों की भी प्रतिनियुक्ति कर दी गई है। सभी कोषांगों का दायित्व भी निर्धारित कर दिया गया है।

कोषांगोंं का कार्यस्थल

योजना समन्वयन एवं नियंत्रण कक्ष कोषांग का कार्यस्थल जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय निर्धारित किया गया है। प्रतिरक्षण एवं कार्यशाला कोषांग का कार्यस्थल जिला विधि शाखा एवं सत्र स्थल प्रबंधन कोषांग का कार्यस्थल डीआरडीए निर्धारित की गई है। कोल्ड चेन एवं टीका कोषांग का कार्यस्थल जिला स्वास्थ्य समिति एवं विधि-व्यवस्था कोषांग का कार्यस्थल समाहर्ता आवास परिसर स्थित गोपनीय शाखा निर्धारित की गई है। कोविंग पोर्टल कोषांग का कार्यस्थल समाहरणालय स्थित जिला आइटी सेल एवं सत्र स्थल निरीक्षण कोषांग का कार्यस्थल संबंधित एसडीओ कार्यालय निर्धारित की गई है। एईएफआइ प्रबंधन कोषांग का कार्यस्थल सिविल सर्जन कार्यालय एवं जन संपर्क कोषांग का कार्यस्थल जिला जन संपर्क कार्यालय निर्धारित की गई है।

कोषांगोंं को सौंपा गया दायित्व

योजना समन्वय एवं नियंत्रण कक्ष कोषांग को जिला टास्क फोर्स एवं प्रखंड टास्क फोर्स की बैठक नियमित रुप से करने, विभागों के बीच समन्वय स्थापित करने, सरकार से प्राप्त निर्देशों को सभी कोषांगों एवं पदाधिकारियों को अवगत कराने समेत कई जिम्मेवारी सौंपा गया है। प्रतिरक्षण एवं कार्यशाला कोषांग को जिला एवं प्रखंड स्तर पर कार्यशाला आयोजित करने, टीका लगाने वाले कर्मियों का उन्मुखीकरण एवं प्रशिक्षण सुनिश्चित करने की जिम्मेवारी दिया गया है। सत्र स्थल प्रबंधन कोषांग को सत्र स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक सुविधा मुहैया कराने एवं कोल्ड चेन व टीका कोषांग को जिला से प्रखंड एवं सत्र स्थल तक कोल्ड चेन मेंटेन करने, इसके लिए सभी प्रकार के उपकरण की व्यवस्था करने, टीका वितरण योजना तैयार करने की जिम्मवारी दी गई है। विधि-व्यवस्था कोषांग को सत्र स्थलों पर विधि-व्यवस्था बनाए रखने एवं अफवाह के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई करने का भार सौंपा गया है। कोविन पोर्टल कोषांग को कोविन पोर्टल के सभी प्रकार की गतिविधियों की निगरानी रखने एवं अद्यतन करने की जवाबदेही दिया गया है। इसी प्रकार अन्य कोषांगों की जिम्मेवारी भी तय कर दी गई है।

chat bot
आपका साथी