दरभंगा एयरपोर्ट से बेंगलुरू के लिए निकले दंपती के बैग से लाखों के आभूषण गायब

दरभंगा व बेंगलुरू एयरपोर्ट के सीसी कैमरे में नहीं मिले सुराग एसएसपी ने कहा- कर्मियों से होगी पूछताछ बुधवार को स्पाइस जेट की फ्लाइट से निकले थे चंपारण के दंपत्ति सुरक्षा जांच के वक्त तक बैग में थे आभूषण

By DharmendraEdited By: Publish:Thu, 03 Dec 2020 11:05 PM (IST) Updated:Thu, 03 Dec 2020 11:05 PM (IST)
दरभंगा एयरपोर्ट से बेंगलुरू के लिए निकले दंपती के बैग से लाखों के आभूषण गायब
दरभंगा एयरपोर्ट से दंपती के बैग से लाखों के आभूषण गायब ।

दरभंगा, जेएनएन। दरभंगा एयरपोर्ट से बेंगलुरू के लिए फ्लाइट लेकर बेंगलुरू के लिए रवाना हुए दंपती के बैग से लाखों के आभूषण गायब हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस सिलसिले में यात्री पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर दुर्गेश कुमार ने बेंगलुरू एयरपोर्ट थाना में आवेदन दिया है। साथ ही इसकी शिकायत दरभंगा पुलिस के पास भी की है। पुलिस को दिए आवेदन में श्री कुमार ने बताया है कि वे अपनी पत्नी निकिता के साथ बेंगलुरू के लिए दरभंगा एयरपोर्ट से बुधवार की दोपहर 3:35 बजे निकले। शाम 6:40 बजे बेंगलुरू हवाई अड्डे पर उतरे। वहां से घर पहुंचने पर जब बैग देखा तो उसमें से आभूषण गायब थे।

पूर्वी चंपारण जिले के पहाड़पुर थानाक्षेत्र के पंडितपुर निवासी दुर्गेश ने बताया कि दरभंगा एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच के दौरान कर्मचारियों ने आश्वस्त किया था कि बैग में आभूषण हैं। इसे लेकर जाया जा सकता है। निश्चिंत होकर निकले। लेकिन, घर पहुंचे तो आभूषण गायब थे। घटना की जानकारी मिलने के साथ पुलिस की टीम ने बेंगलुरू और दरभंगा एयरपोर्ट के सीसी कैमरों का फुटेज चेक किया है।

इस दौरान कोई ठोस सुराग चोरी के नहीं मिले हैं। लेकिन, दरभंगा एयरपोर्ट के सुरक्षा जांच काउंटर के पास सीसी कैमरा नहीं पाया गया। पुलिस अधिकारी मामले की जांच में लगे हैं। गुरुवार को दरभंगा सदर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष गिरिजा बैठा ने एयरपोर्ट पर जाकर जांच की। सीसी कैमरे में तो कुछ नहीं मिला। लेकिन, बुधवार को काउंटर पर तैनात कर्मी गुरुवार को ड्यूटी से अनुपस्थित पाए गए। उन दो कर्मियों एक महिला और एक पुरुष कर्मी शामिल हैं। बताया गया है कि इससे पहले जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम और एसएसपी बाबूराम ने एयरपोर्ट के अधिकारियों को उक्त काउंटर के पास कैमरा लगाने के लिए कहा था। लेकिन, अबतक वहां कैमरा नहीं लगाया जा सका है। दरभंगा के वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम का कहना है क‍ि मामला गंभीर है। अबतक की जांच में बैग से छेड़छाड़ किए जाने के फुटेज नहीं मिले हैं। हालांकि सुरक्षा जांच काउंटर पर तैनात दो कर्मी गुरुवार को ड्यूटी पर नहीं थे। शुक्रवार को उनसे पूछताछ की जाएगी।

chat bot
आपका साथी