जानिए एटीएम फ्रॉड करने वालों का बैंक खाता फ्रिज करने की पुलिस की ओर से क्या कार्रवाई की जा रही

आरोपित राकेश के खाता में मिले एक लाख 19 हजार रुपये। बरामद हथियार व अन्य सामान की पुलिस कराएगी एफएसएल जांच।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Sun, 21 Jun 2020 02:04 PM (IST) Updated:Sun, 21 Jun 2020 02:04 PM (IST)
जानिए एटीएम फ्रॉड करने वालों का बैंक खाता फ्रिज करने की पुलिस की ओर से क्या कार्रवाई की जा रही
जानिए एटीएम फ्रॉड करने वालों का बैंक खाता फ्रिज करने की पुलिस की ओर से क्या कार्रवाई की जा रही

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। एटीएम फ्रॉड मामले के आरोपित पप्पू सहनी और उसके गिरोह के सदस्यों का बैंक खाता फ्रिज कराने की कार्रवाई शनिवार को शुरू की है। उसके साथ गिरफ्तार औराई थाना के भरथुआ निवासी राकेश कुमार का मिठनपुरा स्थित एक्सिस बैंक के खाता पुलिस ने फ्रिज करा दी है। उसके खाता में एक लाख 19 हजार रुपये था।

अन्य का भी खाता पुलिस खंगाल रही

कांटी थाना के मधुकर छपरा निवासी इंद्रजीत ओझा के बैंक खाता को भी पुलिस ने खंगाला। इसमें मात्र 79 रुपये था। गिरोह के सरगना पानापुर ओपी के मधुबन कांटी गांव के पप्पू कुमार उर्फ पप्पू सहनी सहित अन्य का भी खाता पुलिस खंगाल रही है।

आर्थिक अपराध इकाई करेगी जांच

एसएसपी जयंतकांत ने सभी चिह्नित एटीएम फ्रॉड की संपत्ति जब्त करने का निर्देश दिया था। मामले की जांच आर्थिक अपराध इकाई को भी सौंपने का निर्देश दिया है। पहली कार्रवाई के तहत सभी के बैंक खाता को भी फ्रिज किया गया है। पूछताछ में आरोपितों ने कुछ बैंक खाता की जानकारी ब्रह्मपुरा थाना पुलिस को दी थी। इसके आधार पर पुलिस अधिकारियों की टीम अलग-अलग बैंकों में जाकर पप्पू, राकेश, इंद्रजीत, ब्रजेश, आदित्य उर्फ गोलू व सन्नी का खाता खंगाला।

हथियारों की होगी एफएसएल जांच

एटीएम फ्रॉड गिरोह के बदमाशों से जब्त हथियार ,कारतूस व अन्य सामान की जांच पुलिस एफएसएल से कराएगी। इसके लिए पुलिस ने सीजेएम कोर्ट में एक अर्जी दाखिल की है। कोर्ट की अनुमति मिलने के बाद हथियार व अन्य समान को एफएसएल जांच के लिए भेजा जाएगा। शुक्रवार को ब्रह्मपुरा थानाध्यक्ष ने रुपये व गहना को नगर थाना पुलिस को सौंप दिया था। 

chat bot
आपका साथी