Bihar Assembly Elections 2020 : जानिए, नई मतदाता सूची के अनुसार किस विधानसभा क्षेत्र में कितने वोटर

मुजफ्फरपुर के 11 विधानसभा क्षेत्रों में सर्वाधिक वोटर मुजफ्फरपुर शहरी क्षेत्र में। जिले में वोटरों की संख्या 31 लाख 91 हजार 640।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Thu, 11 Jun 2020 09:21 AM (IST) Updated:Thu, 11 Jun 2020 09:21 AM (IST)
Bihar Assembly Elections 2020 : जानिए, नई मतदाता सूची के अनुसार किस विधानसभा क्षेत्र में कितने वोटर
Bihar Assembly Elections 2020 : जानिए, नई मतदाता सूची के अनुसार किस विधानसभा क्षेत्र में कितने वोटर

मुजफ्फरपुर,[संजीव कुमार]। प्रशासन की तरफ से विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी गई है। इससे संबंधित कार्यो को तेज गति दी जा रही है। जिले में 11 विधानसभा क्षेत्र हैं। इनमें सबसे अधिक वोटर मुजफ्फरपुर नगर विधानसभा क्षेत्र में आते हैं। यहां तीन लाख 14 हजार 902 वोटर मतदाता सूची में दर्ज हैं।

सात फरवरी 2020 को जारी मतदाता सूची के अनुसार इन 11 विधानसभा क्षेत्रों में सबसे कम वोटर सकरा में हैं। यहां 2 लाख 58 हजार 912 वोटर हैं। इसके साथ ही सभी विधानसभा को मिलाकर जिले में कुल वोटरों की संख्या 31 लाख 91 हजार 640 है। इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 17 लाख तीन हजार 789 व 14 लाख 87 हजार 780 महिला वोटर हैं। इसके अलावा अन्य श्रेणी के 71 वोटर शामिल हैं। यानी औसतन एक हजार पुरूष मतदाताओं की तुलना में महिला वोटरों की संख्या 873 है।

विधानसभा ---पुरुष वोटर ----महिला वोटर

गायघाट --163566 ----145111

औराई --160777----139119

मीनापुर --143164 ----126269

बोचहां --145871----129261

सकरा --137036-----121871

कुढऩी --154884-----135465

मुजफ्फरपुर --167932---146957

कांटी --159873---137934

बरूराज --149011---127795

पारू --161511---141115

साहेबगंज --160164---136883

दो महीने से बीएलओ से मिलने को दौड़ रहे पर वे मिलते नहीं

दो महीने से मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए बीएलओ को खोज रहे हैं। लेकिन वे कभी मतदान केंद्र पर आते ही नहीं हैं। सकरा इलाके के रवि कुमार ने दैनिक जागरण को बताया कि इसकी शिकायत उन्होंने बीडीओ से भी की। लेकिन कोई असर नहीं हुआ। इसके कारण उनका मतदाता सूची में नाम दर्ज नहीं हो सका है। कटरा इलाके के संजीत कुमार ने कहा कि वोटर आइडी के लिए बीएलओ से मिलने के लिए स्थानीय स्कूल पर जाते हैं। लेकिन वे आते ही नहीं हंै। साहेबगंज से नंदकिशोर पटेल ने कहा कि मतदाता सूची में नाम दर्ज हो गया। लेकिन वोटर आइडी नहीं मिला है। बीएलओ कभी पंचायत में आते ही नहीं हैं। गायघाट से शेखर कुमार ने कहा कि उनके नजदीक के स्कूल में मतदान केंद्र है। लेकिन मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए कई बार गए। लेकिन बीएलओ नहीं मिले।

जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार मिश्रा ने कहा कि बीएलओ का कार्य अतिरिक्त होता है। इसमें ज्यादातर शिक्षक व आंगनबाड़ी केंद्र सेविका होती हैं। उनसे यह अतिरिक्त काम लिया जाता है। सामान्य तौर पर सभी मतदान केंद्रों पर बीएलओ का नाम व नंबर अंकित है। इसके अलावा ऑनलाइन आवेदन भी दे सकते हैं। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मतदान केंद्रों के भौतिक सत्यापन में सभी बीएलओ के नंबर को अपडेट भी किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी