CBSE 10th exam : अंग्रेजी की परीक्षा में शब्दों के चयन का रखें ध्यान, इन तथ्यों को भी नहीं करें नजरअंदाज

CBSE 10th exam पाठ्य पुस्तक के साथ पढ़ें अंग्रेजी की पत्र-पत्रिकाएं भी। परीक्षा हॉल में समय का रखें ख्याल। सवालों के दें सटीक जवाब।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Mon, 13 Jan 2020 09:58 AM (IST) Updated:Mon, 13 Jan 2020 09:58 AM (IST)
CBSE 10th exam : अंग्रेजी की परीक्षा में शब्दों के चयन का रखें ध्यान, इन तथ्यों को भी नहीं करें नजरअंदाज
CBSE 10th exam : अंग्रेजी की परीक्षा में शब्दों के चयन का रखें ध्यान, इन तथ्यों को भी नहीं करें नजरअंदाज

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। सीबीएसई दसवीं की परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों को अंग्रेजी विषय की परीक्षा में जवाब लिखते समय उत्तर को संतुलित रखना चाहिए। शब्दों के चयन तथा शब्द सीमा पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। पाठ्य पुस्तकों के गहन अध्ययन के साथ समय निकालकर अंग्रेजी की पत्र-पत्रिकाओं को भी अवश्य पढ़ते रहें। इससे भाषा पर पकड़ मजबूत होगी।

रिवाइज करते चलें

दैनिक जागरण के 'कॅरियरशाला' कार्यक्रम में डीएवी बखरी के अंग्रेजी शिक्षक डॉ. लोकनाथ मिश्र ने विद्यार्थियों को ये सुझाव देते कहा कि परीक्षा में अब बहुत कम समय रह गया है। इसलिए अबतक जो भी पढ़े हैं उनको रिवाइज करते चलें। परीक्षा में बेहतर अंक प्राप्ति के लिए नियमित अभ्यास करें। जहां कुछ समझने में दिक्कत आ रही हो, अपने शिक्षक से संपर्क करें।

कदाचार का प्रयास नहीं करें

परीक्षा केंद्र पर अपने स्कूल की यूनिफॉर्म पहनकर ही जाएं। परीक्षा हॉल में समय का पालन होना चाहिए। परीक्षा देते समय कदाचार का प्रयास नहीं करें। प्रश्न के जवाब के लिए तीन घंटे का समय निर्धारित होगा, उसका ख्याल करते हुए सभी सवाल का जवाब दें।

इस तरह होगा प्रश्नों का स्वरूप

अंग्रेजी की परीक्षा 100 अंकों की होगी। इनमें 80 अंक बोर्ड की ओर से तथा 20 अंक स्कूल की ओर से यानी आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर दिए जाएंगे। बोर्ड की ओर से जो 80 अंकों की परीक्षा होगी उसको तीन भागों में बांटा गया है। समूह 'ए' में रीडिंग से दो प्रश्न रहेंगे। जिसके लिए 20 अंक निधार्रित है। इसमें दो गद्यांश होंगे।

समूह 'बी' में राइटिंग विथ ग्रामर से तीस अंकों के सवाल रहेंगे। इसी तरह समूह 'सी' में साहित्य से 30 अंकों सवाल होंगे।

इन बातों का रखें ख्याल

- राइटिंग सेक्शन में प्रारूप का विशेष ध्यान दें।

- रचनाकारों के बारे में पूरी जानकारी रखें।

- परीक्षा के समय मन को शांत और संतुलित बनाकर रखे। घबराहट में उत्तर देने का प्रयास नहीं करें।

- प्रश्नों के उत्तर में मुख्य बिंदुओं को अवश्य लिखें।

-भाषा की शुद्धता एवं लिखावट पर ध्यान देना जरूरी है। कोई प्रश्न छूटने नहीं पाए। प्रश्नों को समय के हिसाब से बांटें।

- एनसीईआरटी की पाठ्य पुस्तक का मनोयोग से अध्ययन करें।  

chat bot
आपका साथी