जिंदगी बन गई बोझ, एक-एक पैसे को हो गए मोहताज

मुजफ्फरपुर जंक्शन पर दिल्ली पंजाब हरियाणा मुंबई सहित अन्य प्रदेशों से मंगलवार को 36 श्रमिक ट्रेनें पहुंचीं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 May 2020 01:44 AM (IST) Updated:Wed, 27 May 2020 01:44 AM (IST)
जिंदगी बन गई बोझ, एक-एक पैसे को हो गए मोहताज
जिंदगी बन गई बोझ, एक-एक पैसे को हो गए मोहताज

मुजफ्फरपुर : जंक्शन पर दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, मुंबई सहित अन्य प्रदेशों से मंगलवार को 36 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें पहुंची। पूरे दिन स्टेशन के बाहर प्रवासी घर लौटने की जुगत में इधर-उधर भागते-दौड़ते रहे। वहीं, स्टेशन पर आरपीएफ, जीआरपी व होमगार्ड जवान के अलावा कोई नजर नहीं आया। स्टेशन मैनेजर, क्षेत्रीय अधिकारी, डीसीआइ समेत अन्य अधिकारी अपने कार्यालय तक ही सीमित रहे। भीषण गर्मी से बेहाल प्रवासी रेल डिब्बे में पानी भरने वाले नल से स्नान करते नजर आए। कुछ प्रवासी कोच के अंदर आपस में झगड़ते रहे, जिन्हें बाद में पुलिस ने शांत कराया।

हरियाणा के भिवानी से श्रमिक स्पेशल ट्रेन से मुजफ्फरपुर पहुंचे करीब सौ परिवार स्टेशन के बाहर गाड़ी से जाने की आस लगाए बैठे थे। कटिहार के रहनेवाले मलदेव शर्मा, मोहन शर्मा, आदित्य कुमार, सुमन कुमार, मुन्ना कुमार आदि दर्जनों प्रवासियों ने बताया कि वे और उनके गांव के आसपास के लोग परिवार के साथ हरियाणा के भिवानी में रहकर कॉरपेंटर का काम करते थे। लॉकडाउन से काम बंद हो गया और जो पैसा था वो भी खर्च हो गया। एक महीने बाद पैसे खत्म होने पर कुछ लोगों ने खाने-पीने में सहायता की। उसके बाद जिंदगी बोझ बन गई। एक-एक पैसे को मोहताज हो गए। कई रात भूखे सोए। खाने-पीने के कैंप का पता चलने पर वहां जाने के दौरान कई बार पुलिस के डंडे भी खाने को मिले। इधर हरियाणा सरकार ने एक स्पेशल ट्रेन भिवानी से चलाई। इससे मुजफ्फरपुर आ पाए। उन्होंने कहा कि यहां के प्रशासन ने अगर जाने की व्यवस्था नहीं की तो अब यहां से कटिहार किसी तरह घर पहुंच ही जाएंगे। इसके अलावा चेन्नई से भी कटिहार के लिए ट्रेन आई। वह यहां काफी देर रुकी। उससे सफर कर रहे चेन्नई से आए अवध किशोर ने बताया कि वह मजदूरी करते थे। स्नातक तक पढ़ाई की है, लेकिन राज्य में काम नहीं मिला। इस पर बाहर जाना पड़ा। बताया कि वे गांव के 60 लोगों के साथ चेन्नई गए थे। इसमें कई छात्र हैं। अब कटिहार के कॉलेज में नामांकन कराकर आगे की पढ़ाई करेंगे।

chat bot
आपका साथी