Journalist Rajdev Ranjan murder case की सुनवाई आठ जुलाई को, पेश नहीं हो रहे गवाह

Journalist Rajdev Ranjan murder case संक्रमण से बचाव को लेकर कोर्ट में पेश नहीं हो रहे गवाह लगातार टल रही सुनवाई।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Thu, 25 Jun 2020 09:27 AM (IST) Updated:Thu, 25 Jun 2020 09:27 AM (IST)
Journalist Rajdev Ranjan murder case की सुनवाई आठ जुलाई को, पेश नहीं हो रहे गवाह
Journalist Rajdev Ranjan murder case की सुनवाई आठ जुलाई को, पेश नहीं हो रहे गवाह

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। Journalist Rajdev Ranjan murder case की सुनवाई अब आठ जुलाई को होगी। वीडियो कांफ्रेंसिंग में तकनीकी खराबी के कारण तिहाड़ जेल में बंद पूर्व सांसद शहाबुद्दीन, भागलपुर जेल में बंद अजहरूद्दीन बेग उर्फ लड्डन मियां व मुजफ्फरपुर जेल में बंद अन्य पांच आरोपितों की कोर्ट में पेशी नहीं हो सकी।

सीबीआइ की ओर से भी कोई अधिकारी पेश नहीं हुए। उनकी ओर से कोई गवाह भी पेश नहीं किया गया। कोराना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर लॉकडाउन व उसके बाद भी इस मामले में लगातार सुनवाई टल रही है। फिलहाल इस मामले का सत्र विचारण एडीजे-9 वीरेंद्र कुमार के विशेष कोर्ट में चल रहा है। सीबीआइ की ओर से विशेष कोर्ट के समक्ष गवाह पेश किए जा रहे हैं। अब तक उसने 17 गवाहों को पेश किया गया है।

यह है मामला

13 मई 2016 की शाम सिवान में पत्रकार राजदेव रंजन की गोली मार हत्या कर दी गई थी। पुलिस के बाद इस मामले की जांच सीबीआइ को सौंपी गई। पूर्व सांसद शहाबुद्दीन सहित सात आरोपितों के विरुद्ध सीबीआइ ने कोर्ट में पिछले साल 21 अगस्त को चार्जशीट दाखिल किया था।  

chat bot
आपका साथी