East Champaran: जदयू की महिला जिलाध्यक्ष ने अपने ही दल के नेता पर लगाया हत्या की साजिश का आरोप

East Champaran जनता दल यू के महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष डॉ. कुमकुम सिन्हा ने अपने ही दल के नेता पर लगाए हत्या की साजिश का आरोप। प्रेसवार्ता कर कहा- बदमाशोंं ने जेल से मांगी थी रंगदारी पति व बच्चोंं की हत्या की मिल चुकी है धमकी।

By Murari KumarEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 05:51 PM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 06:18 PM (IST)
East Champaran: जदयू की महिला जिलाध्यक्ष ने अपने ही दल के नेता पर लगाया हत्या की साजिश का आरोप
प्रेसवार्ता के दौरान वाट््सअप पर धमकी के मैसेज दिखाती जदयू महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष डॉ. कुमकुम सिन्हा।

पूर्वी चंपारण, जागरण संवाददाता। जनता दल यू के महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष डॉ. कुमकुम सिन्हा ने डीआइजी व पुलिस अधीक्षक मोतिहारी को आवेदन देकर शहर के बेलबनवा निवासी जदयू नेता ई. मासूम खान उर्फ सब्बीर अहमद के अविलंब गिरफ्तारी की मांग की है। डॉ. सिन्हा ने अपने सिंघया सागर स्थित आवासीय परिसर में प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि वर्ष 2017 के अक्टूबर माह में मासूम खान द्वारा जेल में बंद बदमाशों के द्वारा पैसे की डिमांड को ले मेरे नंबर पर फोन कराया गया, जिसकी जानकारी मेरे द्वारा तत्कालिन छतौनी थानाध्यक्ष को दी गई। वर्ष 2018 में बदमाश लाल साहेब उर्फ तरूण कुमार को मासूम खान ने दो लाख रुपये देकर मेरी हत्या की नियत से मेरे ऊपर गोली व बम चलाने का षडय़ंत्र रचा गया।

मासूम खान को दोषी पाया

 इसकी पुष्टि नगर थाना में दर्ज कांड संख्या 01/18 से होती है। डॉ. सिन्हा ने कहा कि पुलिस ने उक्त तिथि को बदमाश लाल साहेब उर्फ तरूण को गिरफ्तार किया। उसने पुलिस को दिए लिखित बयान में यह स्वीकार किया कि मेरे उपर गोली व बल चलाने के लिए बेलबनवा निवासी मासूम खान उर्फ शब्बीर अहमद ने उसे दो लाख रुपये दिए।  वही पुलिस उपाधीक्षक व पुलिस अधीक्षक द्वारा मामले की जांच की गई, अधिकारी द्वय ने अपने पर्यवेक्षण टिप्पणी में मासूम खान को दोषी भी पाया, लेकिन अबतक उसकी गिरफ्तार नहीं किया जाना उनके समझ से परे है। उन्होंने कहा कि इसके बाद भी मेरे नंबर पर नेट कॉल के माध्यम से मुझे, मेरे पति व बच्चों को जान से मारने की धमकी दी जा रही है।

नेता की अविलंब गिरफ्तारी की मांग

 डॉ. सिन्हा ने कहा कि मासूम खान पर पूर्व पथ निर्माण विभाग के जेई के मारपीट व मजूरहां में भूमि विवाद को लेकर हुई का मामला तुरकौलिया थाना में दर्ज है। डॉ. सिन्हा ने पुलिस अधीक्षक से मासूम खान उर्फ शब्बीर अहमद के पासपोर्ट को जब्त करते हुए अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की है। इधर मासूम खान उर्फ शब्बीर अहमद ने कहा कि उनके ऊपर लगाए गए आरोप बेबुनियाद है। डीआइजी के जांच प्रतिवेदन तीन में उन्हें आरोप मुक्त करते हुए शेष अभियुक्तों पर कार्रवाई का निर्देश जारी किया गया है। उनकी सामाजिक व राजनीतिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है। इधर जदयू जिलाध्यक्ष रतन स‍िंह  पटेल ने कहा कि पूर्व में वे जदयू के किस पद पर थे उन्हें जानकारी नहीं है, फिलहाल पार्टी की जिला कमेटी भंग है। 

chat bot
आपका साथी