युवक ने लिखा-जल्दी नहीं आराम से आना क्योंकि मैं मर चुका हूं, कर ली खुदकुशी

युवक ने एसएमएस भेजा-लव यू मम्मी, पापा, दीदी व अन्य...। मोतीझील होटल शिवम, कमरा नंबर 305 लेकिन, जल्दी मत आना। आराम से आना क्योंकि मैं मर चुका हूं और होटल के कमरे में खुदकुशी कर ली।

By Kajal KumariEdited By: Publish:Fri, 27 Jul 2018 03:35 PM (IST) Updated:Fri, 27 Jul 2018 10:44 PM (IST)
युवक ने लिखा-जल्दी नहीं आराम से आना क्योंकि मैं मर चुका हूं, कर ली खुदकुशी
युवक ने लिखा-जल्दी नहीं आराम से आना क्योंकि मैं मर चुका हूं, कर ली खुदकुशी

मुजफ्फरपुर [जेएनएन]। होटल के बंद कमरे में खुदकशी करने से पहले राहुल ने अपने मोबाइल से पिता को मैसेज भेजा था। जिसमें लिखा कि यह मेरा अंतिम मैसेज है। मेरे पेरेंटस आप होटल शिवम के कमरा नंबर 305 में आकर मेरे शव को ले जाइएगा। मेरे पास का सारा सामान ले लेना। मेेरे मोबाइल का पासवर्ड ... है।

मेरे फैक्ट्री के डबल बैग में बैंक का सारा कागजात व पासवर्ड है। पापा को मेरा सारा सेविंग दे देना। स्कूटी पार्किंग में है। अंतिम में लिखा कि लव यू मम्मी, पापा, दीदी व अन्य....। मोतीझील होटल शिवम, कमरा नंबर 305 लेकिन, जल्दी मत आना। आराम से आना क्योंकि मैं मर चुका हूं।   

नगर थाना से चंद कदमों की दूरी पर मोतीझील  स्थित होटल शिवम के कमरे में गुरुवार को एक युवक ने गले में फंदा लगा खुदकशी कर ली। इससे पूर्व उसने सुबह 10.50 बजे अपने पिता के मोबाइल पर अंग्रेजी में मैसेज भेजा था।

इसे देखकर उसके परिजन वहां पहुंचे। होटल का कमरा नंबर 305 को मास्टर चाबी से खोलवाया गया तो राहुल पंखा में रस्सी के फंदे से लटका था। रस्सी को काटकर उसे नीचे उतारा गया। इस बीच नगर डीएसपी मुकुल कुमार रंजन व नगर थाने की पुलिस भी वहां पहुंची। डीएसपी के वाहन से उसे जूरन छपरा स्थित निजी अस्पताल ले लाया गया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।

मामले में युवक के पिता व व्यवसायी सतीश कुमार गुप्ता ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें समधी की बहन की नतनी प्रीति व उसके पति राजा को आरोपित किया है। कहा कि इन दोनों की प्रताडऩा से ही राहुल ने खुदकशी की। मामले में खुदकशी के लिए प्रेरित करने की धारा में दोनों को नामजद आरोपित बनाया गया हैं।

पुलिस ने सुसाइड नोट, डायरी, मोबाइल समेत अन्य सामान जब्त कर कमरे को सील कर दिया है। पार्किंग से उसका स्कूटी भी जब्त कर लिया है। नगर डीएसपी ने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है। परिजनों के बयान पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। 

दिल्ली में रहता था राहुल

वैशाली महुआ के मूल निवासी सतीश कुमार गुप्ता का पुत्र राहुल (24) दिल्ली में रहता था। वहीं पर वह एक कंपनी में काम करता था। साथ ही अपना व्यवसाय भी करता था। शहर के बेला इलाके में सतीश की फैक्ट्री है। मोबाइल पर मैसेज मिलने के बाद बेला स्थित फैक्ट्री से ही राहुल के पिता होटल पहुंचे थे। 

प्रीति ने कॉल कर बुलाया

 पुलिस को दिए बयान में कहा कि प्रीति से उनके बेटे का अच्छा संबंध था। प्रीति के द्वारा मोबाइल पर कॉल कर राहुल को यहां बुलाया गया था। प्रीति व उसके पति द्वारा उसे प्रताडि़त किया जा रहा था। 

शाम में होटल में ठहरा था राहुल

 पूछताछ में होटलकर्मियों ने बताया कि बुधवार की शाम में ही दिल्ली के आइडी पर राहुल होटल के कमरे में रुका। बताया गया कि रात में वह कमरे से निकलकर रस्सी लाया और गुरुवार की सुबह खुदकशी का मामला सामने आया। पुलिस ने होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला। 

chat bot
आपका साथी