दरभंगा में सड़क किनारे सो रहे बाढ़ पीड़ित दंपती को पिकअप वैन ने कुचला, विरोध में घंटों सड़क जाम

केवटी की ओर से तेज गति से आ रही वैन दोनों को कुचलते हुए पलट गई। लोगों ने दोनों को इलाज के डीएमसीएच लाकर भर्ती कराया जहां चिकित्सक ने परमशीला को मृत घोषित कर दिया ।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Tue, 28 Jul 2020 10:05 AM (IST) Updated:Tue, 28 Jul 2020 10:05 AM (IST)
दरभंगा में सड़क किनारे सो रहे बाढ़ पीड़ित दंपती को पिकअप वैन ने कुचला, विरोध में घंटों सड़क जाम
दरभंगा में सड़क किनारे सो रहे बाढ़ पीड़ित दंपती को पिकअप वैन ने कुचला, विरोध में घंटों सड़क जाम

दरभंगा, जेएनएन। दरभंगा - जयनगर राष्ट्रीय राजमार्ग 527 बी के कोयलास्थान - चतरा के बीच मंगलवार की सुबह पीकप वैन ने सड़क के किनारे सो रहे बाढ़ पीड़ित दंपती को कुचल दिया। जिससे उनकी मौत हो गई । मृतक की शिनाख्त कोयलास्थान गांव के सुरेन्द्र यादव एवं उनकी पत्नी परमशीला देवी के रूप में हुई है । घटना की जानकारी मिलने पर लोगों में अफरातफरी मच गई । इधर धटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने दरभंगा - जयनगर राष्ट्रीय राजमार्ग 527 बी को घटनास्थल के समीप करीब चार घंटे तक जाम कर यातायात को ठप कर दिया । इसके कारण वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। लोग घंटों जाम में फंसे रहे । जाम सुबह आठ बजे हटी।

यातायात को बहाल कराया

घटना की जानकारी मिलते ही बीडीओ मो.महताब अंसारी व सीओ सह नोडल पदाधिकारी ( आपदा ) अजीत कुमार झा एवं केवटी थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव ने पुलिस बल के साथ वहां पहुंचकर जायजा लिया। प्रदर्शनकारियों से बात करते हुए यातायात को बहाल कराया। इसमें जिपस प्रतिनिधि सुवंश यादव, मुखिया प्रतिनिधि सुशील साह ,सरपंच प्रतिनिधि कामोद नारायण साह, पंसस भोला कुमार, राजद दिव्यांग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष महेन्द्र यादव सहित कई शामिल रहे । इसी बीच जिले के कई थाने की पुलिस भी वहां पहुंची । पुलिस ने दुर्धटनाग्रस्त बिना नंबर वाले वैन को जब्त कर लिया। वहीं ग्रामीणों ने पकड़े गए चालक मघुबनी जिले के हरलाखी थाना अन्तगर्त नहरनीया गांव निवासी तेज नारायण मंडल के पुत्र दीपक कुमार मंडल को पुलिस के हवाले कर दिया ।

बाढ़ का पानी घर में प्रवेश कर जाने के बाद सुरेन्द्र दरभंगा - जयनगर राष्ट्रीय राजमार्ग 527 बी के कोयलास्थान - चतरा गांव के बीच स्थित बालू सिमेंट की दुकान के कुछ दूर आगे जाकर पन्नी टांगकर स्वजनों के संग आश्रय ले रखा था ।

इसी क्रम में केवटी की ओर से तेज गति से आ रही वैन दोनों को कुचलते हुए पलट गई। लोगों ने दोनों को इलाज के डीएमसीएच लाकर भर्ती कराया, जहां चिकित्सक ने परमशीला को मृत घोषित कर दिया । वहीं सुरेन्द्र की मौत इलाज के दौरान हो गई । बीडीओ मो.महताब अंसारी ने पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 - 20 हजार एवं सीओ सह नोडल पदाधिकारी ( आपदा ) अजीत कुमार झा ने आपदा प्रबंधन मद से 4 - 4 लाख का चेक मृतक सुरेन्द्र की मां व मृतका परमशीला की सास मरनी देवी को सौंपा । इस संबंध में मरनी देवी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है । इधर, मां मरनी देवी व पुत्र बब्लू व प्रभु एवं पुत्री राघा कुमारी का रो - रो कर बुरा हाल बना हुआ है । 

chat bot
आपका साथी