DEEPAWALI : रोशनी के त्योहार में यदि ELECTRIC FAULT करे परेशान तो इन नंबरों को करें DIAL

DEEPAWALI इस मौके पर ग्राहकों तक निर्बाध अापूर्ति के लिए विद्युत विभाग ने मोबाइल और लैंडलाइन नंबर जारी किया है।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Sun, 27 Oct 2019 09:51 AM (IST) Updated:Sun, 27 Oct 2019 09:51 AM (IST)
DEEPAWALI : रोशनी के त्योहार में यदि ELECTRIC FAULT करे परेशान तो इन नंबरों को करें DIAL
DEEPAWALI : रोशनी के त्योहार में यदि ELECTRIC FAULT करे परेशान तो इन नंबरों को करें DIAL

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। दीपावली के मौके पर विद्युत संबंधित किसी तरह की शिकायत आने पर उसके समाधान की व्यवस्था विभाग ने कर रखी है। इसके लिए मोबाइल और लैंडलाइन नंबर जारी किया गया है। इस पर फोन कर समस्या ठीक करा सकते हैं।

कॉल सेंटर 0621-2210001, 02,03,04,05

कंट्रोल रूम - 9264456432

पावर हाउस-9262398763

कनीय विद्युत अभियंता-9262398727

सहायक विद्युत अभियंता-9262398713

विद्युत कार्यपालक अभियंता-9262398701

दीपावली के मौके पर बरतें ये सावधानियां-

-विद्युत पोल-तार, ट्रांसफॉर्मर एवं अन्य विद्युत संरचनाओं से उचित दूरी बनाकर रखें, इनके निकट पटाखे न जलाएं, विद्युत स्पर्शाघात की घटना घट सकती है।

-विद्युत लाइन में टोका न फंसाए, टोका की स्पार्किंग से तार टूटता है और कोई अप्रिय घटना घट सकती है।

-बिजली बिल जमा कर दें, ताकि आपके घर की बिजली कटने से बच जाएं और आपकी दीपावली अच्छी हो

-फुटपाथी दुकानदार अपनी दुकान ट्रांसफॉर्मर पर लाइन से दूर रखें। अवैध रूप से बिजली का उपयोग न करें।

-ट्रांसफॉर्मर के पास कूड़ा-कचरा न रखें, आग लग सकती है और ट्रांसफॉर्मर क्षतिग्रस्त हो सकता है। बिजली बाधित हो सकती है।

-विद्युत कार्य कर रहे कर्मियों को जल्दीबाजी करने का दबाव न डालें, ऐसा करने से उनकी जान भी जा सकती है। 

chat bot
आपका साथी