गड़बड़ी दूर करने की दिशा में पहल, घर-घर जाकर की जाएगी मतदाताओं की पहचान Muzaffarpur News

पहली से 31 अगस्त तक अभियान वोटरों को वोटर आइकार्ड के अलावा रखना होगा अन्य पहचान पत्र। इस अभियान के पूरा होने पर 15 अक्टूबर से नाम जोडऩे का शुरू होगा कार्यक्रम।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Sat, 27 Jul 2019 09:35 AM (IST) Updated:Sat, 27 Jul 2019 09:35 AM (IST)
गड़बड़ी दूर करने की दिशा में पहल, घर-घर जाकर की जाएगी मतदाताओं की पहचान Muzaffarpur News
गड़बड़ी दूर करने की दिशा में पहल, घर-घर जाकर की जाएगी मतदाताओं की पहचान Muzaffarpur News
मुजफ्फरपुर, जेएनएन। मतदाताओं की घर-घर जाकर पहचान का अभियान शुरू होगा। इसके पहले चरण में एक अगस्त से 31 अगस्त तक मतदाता वोटर आइकार्ड के अलावा दूसरा पहचान पत्र देकर किसी तरह का संशोधन करा पाएंगे। इससे सही मतदाताओं का नाम ही मतदाता सूची में रहेगा। साथ ही किसी तरह की गड़बड़ी भी समाप्त हो जाएगी। इस प्रक्रिया के पूरा होने पर एक से 30 सितंबर तक बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं की पहचान करेंगे।

 बीएलओ की रिपोर्ट के आधार पर मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन होगा। यह प्रकाशन 15 अक्टूबर को होगा। इस तिथि से 18 वर्ष से ऊपर के नागरिक अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने के लिए आवेदन दे सकेंगे। 30 नवंबर तक ये आवेदन लिए जाएंगे। अगले वर्ष एक जनवरी को मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया जाएगा। आयोग ने जारी निर्देश में कहा कि हर हाल में मतदाता दिवस (25 जनवरी) से पहले मतदाता सूची का प्रकाशन अनिवार्य होगा।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी