यहां हवा में झूलते खंभों व जर्जर तार से बिजली दौड़ रही, खतरे में फंसी रहती लोगों की जान

मधुबनी जिले के बासोपट्टी प्रखंड अंतर्गत सेलीबेली गांव बिजली आपूर्ति की व्यवस्था बहुत खतरनाक है।शिकायतों के बावजूद विभाग इस दिशा में कोई पहल नहीं कर रहा।

By Murari KumarEdited By: Publish:Mon, 07 Sep 2020 05:50 PM (IST) Updated:Mon, 07 Sep 2020 05:50 PM (IST)
यहां हवा में झूलते खंभों व जर्जर तार से बिजली दौड़ रही, खतरे में फंसी रहती लोगों की जान
यहां हवा में झूलते खंभों व जर्जर तार से बिजली दौड़ रही, खतरे में फंसी रहती लोगों की जान

मधुबनी, [वीरेंद्र कुमार]। जो बिजली हमारे घरों को रौशन करती है, वह लापरवाही के कारण हमारी जिंदगी में अंधेरा भी फैला सकती है। जिले के बासोपट्टी प्रखंड मुख्यालय से करीब आठ किलोमीटर दूर सेलीबेली गांव आने पर यह स्पष्ट एहसास होता है। यहां हवा में झूलते बिजली के खंभों व जर्जर तार हादसों को आमंत्रण दे रहे हैंं। स्थानीय लोगों के साथ कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है। लेकिन, स्थानीय प्रशासन व बिजली विभाग इस समस्या की ओर आंखें मूंदे बैठा है।

 

पता नहीं कब कहां से टूट जाए तार

एनएच 527-बी जयनगर-दरभंगा मुख्य सड़क के किनारे पश्चिम में बिजली आपूर्ति कर रहे वर्षों पहले लगाए गए खंभे व तार जर्जर होकर मुख्य सड़क की ओर झुक गए हैं। इस क्षतिग्रस्त खंभे व तार से ही करीब एक हजार घरों में बिजली की आपूॢत हो रही है। इस कारण स्थानीय लोग सहित राहगीरों तक में डर का माहौल है। पता नहींं कब कहां तार या खंभा टूट कर गिर जाए और किसकी जिंदगी में अंधेरा कर दे। जबकि इस मुख्य सड़क से हजारों भारी वाहन व अन्य गाडिय़ां समेत बड़ी तादाद में पैदल राहगीर प्रतिदिन गुजरते हैं। 

विभाग से शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं

इस  क्षतिग्रस्त पोल से 440 वाट पावर की बिजली आपूॢत होती है। नरार पावर ग्रिड से यहां बिजली की आपूॢत की जाती है। सेलीबेली गांव के दर्जनों  लोग विभागीय अधिकारी को उक्त जर्जर पोल को बदलने को लेकर ध्यान आकृष्ट करा चुके हैं। लेकिन, अधिकारी इस दिशा में उदासीन हैं। 

आंदोलन के मूड में जनता

ग्रामीण वार्ड सदस्य राज किशोर भंडारी, नरेश ठाकुर, शंकर मेहता, अरविंद शर्मा, नारायण दास, गौड़ी पासवान, जीतेन्द्र शर्मा समेत अन्य लोगों ने बताया कि यह जर्जर झुका हुआ पोल भारी हादसे को आमंत्रित कर रहा है। जल्द ही उक्त समस्या का निदान नहीं हुआ तो जयनगर-दरभंगा मुख्य सड़क को जाम कर विभागीय अधिकारी के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। इधर, जयनगर के बिजली विभाग के एसडीओ सत्यपाल सिंह ने बताया कि अविलंब इस समस्या के निदान की दिशा में पहल की जा रही है।

chat bot
आपका साथी