समीर हत्याकांड : आरोपित शूटर गोविंद व सुजीत की जमानत अर्जी पर सुनवाई आज

जिला जज के कोर्ट में होगी सुनवाई, आदेश के बाद भी पुलिस ने पिछली तारीख को कोर्ट में पेश नहीं की थी केस डायरी।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Sun, 16 Dec 2018 11:11 PM (IST) Updated:Mon, 17 Dec 2018 07:10 AM (IST)
समीर हत्याकांड : आरोपित शूटर गोविंद व सुजीत की जमानत अर्जी पर सुनवाई आज
समीर हत्याकांड : आरोपित शूटर गोविंद व सुजीत की जमानत अर्जी पर सुनवाई आज

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। पूर्व मेयर समीर हत्याकांड के आरोपित शूटर गोविंद कुमार व सुजीत कुमार की अग्रिम जमानत की अर्जी पर सोमवार को जिला जज के कोर्ट में सुनवाई होगी। इससे पहले कोर्ट ने इस अर्जी पर सुनवाई करते हुए कांड के आइओ को केस डायरी पेश करने का आदेश दिया था। पिछली तारीख को आइओ ने केस डायरी पेश नहीं की तो कोर्ट ने इस पर सुनवाई टाल दी थी।

आइओ की अर्जी पर कोर्ट ने जारी किया आदेश

कांड के आइओ की अर्जी पर सीजेएम कोर्ट ने आरोपित शूटर गोविंद व सुजीत के खिलाफ कुर्की आदेश जारी कर रखा है। पुलिस इसकी तामिला कराने की प्रक्रिया कर रही है। इससे पहले दोनों के खिलाफ सीजेएम कोर्ट ने वारंट व बाद में इश्तेहार भी जारी किया था।

घर में मिला था शराब व गिलास

पिछले दिनों पुलिस ने सुजीत के मिठनपुरा थाना के जगदीशपुरी नारायणी गली नं.2 स्थित आवास पर छापेमारी की थी। इसमें उसकी पत्नी के पलंग के बॉक्स में छुपाकर रखी एक कार्टन शराब व 12 गिलास मिली थी। पुलिस शराब मिलने के आरोप में उसकी पत्नी व पिता को गिरफ्तार कर लिया था। दोनों फिलहाल न्यायिक हिरासत में जेल में बंद हंै। इस मामले में सुजीत व उसकी मां को भी आरोपित बनाया गया था। दोनों फरार हंै।

chat bot
आपका साथी