समस्‍तीपुर में कोरोना वैक्‍सीन की दोनों डोज लेने के भी पॉज‍िटिव हुए स्‍वास्‍थ्‍य कर्मी, मचा हड़कंप

Coronavirus Samastipur Update समस्‍तीपुर सदर अस्पताल में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मी हुए कोरोना पॉजिटिव जिले में अब नौ एक्टिव मरीज । इसके बाद उन्हें होम आइसोलेशन भेज दिया गया। सदर अस्पताल परिसर में जगह-जगह पर कराया गया छिड़काव।

By Murari KumarEdited By: Publish:Mon, 22 Mar 2021 05:46 PM (IST) Updated:Mon, 22 Mar 2021 05:46 PM (IST)
समस्‍तीपुर में कोरोना वैक्‍सीन की दोनों डोज लेने के भी पॉज‍िटिव हुए स्‍वास्‍थ्‍य कर्मी, मचा हड़कंप
कोरोना वैक्सीन की डोज लेने के बाद भी पॉजिटिव हुए स्वास्थ्य कर्मी।

समस्तीपुर, जागरण संवाददाता। जिले में काेराेना संक्रमण की रफ्तार फिर बढ़ रही है। सोमवार को कोरोना जांच में सदर अस्पताल के एक स्वास्थ्य कर्मी पॉजिटिव पाये गए। जबकि, कोविड वैक्सीन का दोनों डोज पहले ही ले चुके थे। इसके बाद उन्हें होम आइसोलेशन भेज दिया गया। इसकी सूचना मिलते ही पूरे विभाग में हड़कंप मच गया। सदर अस्पताल परिसर में छिड़काव भी कराया गया। जिले में कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 4767 पर पहुंच गया। जबकि कोरोना के सक्रिय मरीजों का आंकड़ा बढ़कर नौ पर पहुंच गया है। विदित हो कि स्वास्थ्य कर्मी की तबियत बिगड़ने पर उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर ऑन ड्यूटी चिकित्सक ने उनका इलाज करते हुए कोरोना जांच कराने को कहा। इस क्रम में स्वास्थ्य कर्मी का एंटीजन किट से जांच किया गया। जिसका रिपोर्ट पॉजिटिव आया। स्वास्थ्य कर्मी ने दोबारा कंफर्मेशन के लिए आरटी-पीसीआर जांच के लिए अपना सैंपल दिया है। इसके बाद कर्मी के पत्नी, पुत्र व पुत्री समेत चार लोगों को सैंपल लेकर जांच किया गया। लेकिन इनका रिपोर्ट निगेटिव आया। 

दोनों डोज लगवाने के बाद क्या करें 

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. सतीश कुमार सिन्हा ने बताया कि दोनों डोज लगवाने के बाद भी बेफिक्र न हों। छह महीने तक प्रोटोकॉल का पालन करें, क्योंकि दोनों डोज के बाद 3 से 6 सप्ताह में कोरोना के प्रति शरीर में एंटीबॉडी बनती है। इसलिए मास्क पहनें, शारीरिक दूरी का पालन करें, सैनिटाइजर का उपयोग जरूरें।

वैक्सीन लगवाने के बाद भी कोरोना क्यों हो रहा

जो वैक्सीन लगाई जा रही है, उससे कितने दिन में एंटीबॉडी बनेगी, वह कितने दिन तक स्टेबल रहेगी, यह अब तक मेडिकल स्टडी में तय नहीं हुआ है। इसलिए वैक्सीन लगवाने के बाद भी कोरोना गाइडलाइन का पालन जरूरी है।

इम्यून सिस्टम को कैसे मजबूत रखा जाए 

वैक्सीनेशन के बाद शराब का सेवन न करें, इससे इम्यून सिस्टम कमजोर होता है। जब एंटीबॉडी बनती हैं, तब शराब के सेवन से उसकी रफ्तार धीमी हो जाती है। इसलिए कम से कम 6 सप्ताह तक शराब से दूर रहें।

chat bot
आपका साथी