Bihar Crime : सीतामढ़ी में लूट की घटना को अंजाम देने के लिए बनाया था गैंग

Sitamarhi crime जेल से बाहर आया और बाजपट्टी थाना क्षेत्र के संडवारा गांव निवासी उमाशंकर प्रसाद के पुत्र राजा कुमार और हरिशंकर प्रसाद के पुत्र सरोज कुमार के साथ एक गिरोह बनाया। जिसके बाद इन लोगों ने लूट की घटना को अंजाम देना शुरू कर दिया।

By Dharmendra Kumar SinghEdited By: Publish:Thu, 25 Feb 2021 11:39 AM (IST) Updated:Thu, 25 Feb 2021 11:39 AM (IST)
Bihar Crime : सीतामढ़ी में लूट की घटना को अंजाम देने के लिए बनाया था गैंग
सीएसपी संचालक पर गोली चलाने वाले को भेज गया जेल

सीतामढ़ी (बाजपट्टी), जासं । सीएसपी संचालक पर गोली चलाने के मामले में पुलिस ने पकड़े हुए अपराधी थाना क्षेत्र के बनगांव गोट निवासी विपिन कुमार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। प्रशिक्षु डीएसपी हुलास कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके घटना के संबंध में जानकारी देते हुए  कहा कि अपराधी विपिन कुमार पूर्व में नानपुर थाना क्षेत्र में लूट की घटना को अंजाम दे चुका है। जिसमें पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। जेल से बाहर आया और बाजपट्टी थाना क्षेत्र के संडवारा गांव निवासी उमाशंकर प्रसाद के पुत्र राजा कुमार और  हरिशंकर प्रसाद के पुत्र सरोज कुमार के साथ एक गिरोह बनाया। जिसके बाद इन लोगों ने लूट की घटना को अंजाम देना शुरू कर दिया।

16 फरवरी को देर रात बाजपट्टी थाना क्षेत्र के दाउदपुर मोड़ के पास एक दुकानदार के  मुंशी दीपक कुमार को हथियार के बल पर 80 हजार रुपये लूट लिए । उसी दिन देर शाम पुपरी निवासी स्वर्ण व्यवसाई संजय प्रसाद को इसके ही गैंग के लोग ने गोली मार मारकर हत्या कर दी और लूटपाट की।  हालांकि पुलिस राजा और सरोज की तलाश कर रही है । उसके पकड़ आने के बाद ही उस हत्याकांड का पर्दाफाश होगा। बीते 22 फरवरी की देर शाम थाना क्षेत्र के मदारीपुर गांव में सीएसपी संचालक से लूटपाट करने की कोशिश की और उस पर गोली चला दी। हालांकि वह बाल-बाल बच गया। घटना को अंजाम देकर राजा और सरोज तो फरार हो गया। लेकिन, विपिन ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया । पुलिस ने विपिन के पास से एक पिस्टल एक कारतूस और गांजा बरामद की है। गैंग के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है ।

 - सीतामढ़ी के बाजपट्टी में अपरााधियों ने मारी थी सीएसपी संचालक को गोली ।

  - तीन बदमाशों में से एक को ग्रामीण ने पकड़ लिया था ।  

chat bot
आपका साथी