आपत्तिजनक सामान रखे जाने से बढ़ा आक्रोश, पुलिस पर पथराव, थानाध्यक्ष सहित चार चोटिल

आक्रोशित लोगों ने सड़क पर काटा जमकर बवाल, आगजनी कर जताया विरोध, डीएम व एसपी सहित कई थाना की पुलिस पहुंची उक्त स्थल।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Wed, 13 Feb 2019 12:49 PM (IST) Updated:Wed, 13 Feb 2019 12:49 PM (IST)
आपत्तिजनक सामान रखे जाने से बढ़ा आक्रोश, पुलिस पर पथराव, थानाध्यक्ष सहित चार चोटिल
आपत्तिजनक सामान रखे जाने से बढ़ा आक्रोश, पुलिस पर पथराव, थानाध्यक्ष सहित चार चोटिल

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। दरभंगा में सदर थाने के मब्बी ओपी क्षेत्र के शीशो पूर्वी पंचायत की करकौली गांव में एक सार्वजनिक स्थान पर आपत्तिजनक सामान रखे जाने से नाराज लोगों ने बुधवार को जमकर बवाल काटा। सड़क पर टायर जलाकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। आक्रोशित लोगों ने बगल के दूसरे सार्वजनिक स्थल पर धावा बोलने की कोशिश की।

    इसकी सूचना मिलने पर मब्बी, सिमरी, भालपट्टी, विश्वविद्यालय, सदर एवं नगर थाने की पुलिस पहुंची। पुलिस को देखते ही ग्रामीण आक्रोशित हो गए। इसके बाद पुलिस बल पर पथराव शुरू कर दिया। पथराव में मब्बी ओपी प्रभारी गौतम कुमार, सिमरी थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा एवं दो जवान चोटिल हो गए। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए भीड़ को तितर-बितर किया। जैसे-तैसे आक्रोशित लोगों पर काबू पाया गया। 

सूचना मिलने पर डीएम त्याग राजन एसएम, एसएसपी बाबू राम, एसडीओ राकेश गुप्ता, एसडीपीओ अनोज कुमार आदि दंगा नियंत्रण वाहन के साथ पहुंचे। दोनों पक्षों से बातचीत कर शांति बहाली की कोशिश की जा रही है। घायल पुलिसकर्मियों का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है। मौके पर पहुंचे डीएम एवं एसएसपी दोनों पक्ष के ग्रामीणों से बात कर स्थिति को सामान्य बनाने में जुटे हैं। विभिन्न थानों की पुलिस सहित करीब दो सौ जवान पहुंचे हुए हैं।

chat bot
आपका साथी