WestChamparan Coronavirus Update: पश्चिम चंपारण में मिले चार और कोरोना पॉजिटिव, सभी हैं प्रवासी श्रमिक

west Champaran Coronavirus News Update जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 45। जिले में 17 एक्टिव कोरोना संक्रमित कोरोना को हरा 28 लोग जा चुके हैं अपने घर।

By Murari KumarEdited By: Publish:Sat, 30 May 2020 07:56 PM (IST) Updated:Sat, 30 May 2020 07:56 PM (IST)
WestChamparan Coronavirus Update: पश्चिम चंपारण में मिले चार और कोरोना पॉजिटिव, सभी हैं प्रवासी श्रमिक
WestChamparan Coronavirus Update: पश्चिम चंपारण में मिले चार और कोरोना पॉजिटिव, सभी हैं प्रवासी श्रमिक

पश्चिम चंपारण, जेएनएन। west Champaran Coronavirus News Update:  पश्चिम चंपारण जिले में शनिवार को चार और कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) मिल गए। अब जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 45 हो गई। हालांकि इसमें से 28 कोरोना संक्रमित स्वस्थ (Corona Infected Recovered) होकर अपने घर जा चुके हैं। अब जिले में एक्टिव कोरोना (Corona Active) संक्रमितों की संख्या 17 हो गई है।

 चार नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने की पुष्टि डीएम कुंदन कुमार ने की है। उन्होंने बताया कि चारों प्रवासी श्रमिक (Migrant labourer) हैं। नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों में लौरिया के दो, सिकटा एवं बगहा दो प्रखंड के एक- एक मरीज हैं। लौरिया के दोनों कोरोना पॉजिटिव महाराष्ट्र से आए हैं। जबकि सिकटा एवं बगहा दो कोरोना पॉजिटिव पंजाब एवं गुजरात से आए हैं। चारों कोरोना संक्रमित गर्वनमेंड मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Government Medical College) के कोविड- 19 वार्ड (Covid-19 ward) में भर्ती हैं।

chat bot
आपका साथी