पूर्वी चंपारण में हथियार के बल पर सीएसपी संचालक से चार लाख ग्यारह हजार रुपये लूटे East Cahmaparan News

रामगढ़वा स्टेट बैंक से चार लाख ग्यारह हजार रुपये लेकर संचालक जा रहा था अपने गांव डुमरी। थाना क्षेत्र के पनटोका के पास बाइक सवार तीन अपराधियाें ने हथियार दिखा बैग छीन हो गए फरार।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Tue, 10 Sep 2019 07:07 PM (IST) Updated:Tue, 10 Sep 2019 07:07 PM (IST)
पूर्वी चंपारण में हथियार के बल पर सीएसपी संचालक से चार लाख ग्यारह हजार रुपये लूटे East Cahmaparan News
पूर्वी चंपारण में हथियार के बल पर सीएसपी संचालक से चार लाख ग्यारह हजार रुपये लूटे East Cahmaparan News

पूर्वी चंपारण, जेएनएन। रामगढ़वा थाना क्षेत्र के पनटोका नहर पर अज्ञात अपराधियों ने पिस्टल दिखाकर सीएसपी संचालक मनीष कुमार सिंह से चार लाख ग्यारह हजार रुपये नकद लूट कर फरार हो गए । संचालक थाना क्षेत्र के डुमरी गांव में सीएसपी केंद्र का संचालन करते है। जो पैसा लेकर रामगढ़वा से डुमरी जा रहे थे इस संबंध में संचालक ने थाना को आवेदन दिया है। जिसके आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

 दिए गए आवेदन में संचालक ने बताया है कि वह बैंक से केंद्र के लिए चार लाख ग्यारह हजार रुपये लेकर शाम में पांच बजे रामगढ़वा स्टेट बैंक से डुमरी के लिए अपनी बाइक से निकला था। पनटोका नहर के रास्ते जा रहा था। इसी बीच पीछे से दो काले रंग की होंडा बाइक पर हेलमेट पहने तीन अपराधियों ने घेर पिस्टल कनपट्टी पर सटा कर रुपये से भरा बैग छीन फरार हो गए। उसी बैग में लैपटॉप व मोबाइल भी था ।

 इसकी सूचना पनटोका पहुंचने पर रामगढ़वा पुलिस को दी । इसके बाद से पुलिस ने लूटे गए रुपये की बरामदगी व अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दिया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष संजय कुमार पाठक ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु प्राथमिकी दर्ज कर छापेमारी की जा रही है । साथ ही इस संबंध में पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है।  

chat bot
आपका साथी