नक्सल प्रभावित जिले के चार दर्जन गांवों में लगेंगे मोबाइल टावर

गृह विभाग ने गांवों की जारी की सूची वर्तमान स्थिति की मांगी रिपोर्ट। राज्य के आठ जिलों के चार सौ से अधिक गांवों में बहाल होगी सेवा।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Sun, 03 Mar 2019 11:05 PM (IST) Updated:Mon, 04 Mar 2019 08:30 AM (IST)
नक्सल प्रभावित जिले के चार दर्जन गांवों में लगेंगे मोबाइल टावर
नक्सल प्रभावित जिले के चार दर्जन गांवों में लगेंगे मोबाइल टावर

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। जिले के नक्सल प्रभावित गांवों में मोबाइल सेवा पुख्ता की जाएगी। गृह विभाग ने इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं। राज्य के आठ जिलों के चार सौ से अधिक गांवों को इस योजना से जोड़ा जा रहा। जिले के 48 गांवों की सूची जारी करते हुए यहां मोबाइल सेवा की वर्तमान स्थिति की रिपोर्ट मांगी गई है।

 डीएम को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि नक्सल प्रभावित गांवों में मोबाइल टावर लगाए जाने हैं। केंद्र सरकार की योजना के दूसरे चरण में बिहार के 412 गांवों का चयन किया गया है। इन गांवों में वर्तमान में मोबाइल सेवा देने वाली कंपनी का सिग्नल उपलब्ध है या नहीं।

इन गांवों में लगेंगे टावर

औराई (सात गांव) : बभनगामा, भरथुआ, डीह जीवर, महेशवारा, मथुरापुर बुजुर्ग, राजखंड, सरहंचिया।

बंदरा (एक गांव) : लोहारखा

मोतीपुर (दस गांव) : बंगरापट्टी, बरियारपुर, बरूराज, अंजनाकोट, चुल्हाई बिशुनपुर, हरदी, मलिकाना उर्फ बगाही, परसौनी कपूर, राजापुर, साधनपुरा।

बोचहां (तीन गांव) : पुनरवारा, सहिला रामपुर, सलहा।

गायघाट (एक गांव) : बेला गोपी

कांटी (दो गांव) : अकुराहां खरगी, बकतपुर

कुढऩी (चार गांव) : आगानगर, फतेहपुर कस्तूरी, पुरुषोत्तमपुर, तारसन किशुनी

मीनापुर (पांच गांव) : बारा भरथी, घोसौत, कोदरिया, मुकसूदपुर, मानिकपुर

मुशहरी (एक गांव) : मणिका हरकिशुन

पारू (तीन गांव) : चक्की सोहागपुर, धरफरी, फतेहाबाद

साहेबगंज (छह गांव) : भलुई खान, देवरिया पूर्वी, जगदीशपुर, माधोपुर हजारी, मखुआ बिंदवारा

सकरा (तीन गांव) : हरिलोचनपुर, सरमस्तपुर, सुजावलपुर

सरैया (चार गांव) : अमौरा, अमौरा तेजसिंह, कोएन।

chat bot
आपका साथी