पोखर में डूबने से तीन बच्चियों समेत चार की मौत

मुजफ्फरपुर सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र के नकनेमा गाव स्थित पोखर में डूबने से तीन बच्चियों की मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 23 Sep 2019 01:40 AM (IST) Updated:Mon, 23 Sep 2019 06:29 AM (IST)
पोखर में डूबने से तीन बच्चियों समेत चार की मौत
पोखर में डूबने से तीन बच्चियों समेत चार की मौत

मुजफ्फरपुर : सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र के नकनेमा गाव स्थित पोखर में डूबने से तीन बच्चियों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान गाव के ही शिव भगत की पुत्री 10 वर्षीय आरती कुमारी व 6 वर्षीय खुशबू कुमारी तथा रामसागर ठाकुर की 8 वर्षीय पुत्री आचल कुमारी के रूप में की गई है। घटना रविवार शाम की बताई गई है। तीनों बच्ची की मौत से गाव में कोहराम मचा हुआ है। ग्रामीणों ने बताया पोखर के एक छोर पर तीनों बच्ची खेल रही थी और दूसरे छोर पर जितिया पर्व के तेल खरी चढ़ाने के लिए गाव के महिलाएं नहा रहीं थीं। लोगों ने आशंका जताई कि तीनों की मौत खेलने के दौरान पैर पिछलने के कारण पोखर में डूबने से हो गई। ग्रामीण वरुण कुमार, अजय कुमार ने बताया कि मृतक आंचल कुमारी के पिता रामसागर ठाकुर के साथ मिलकर जब पोखर की ओर खोजने आए तो मोटर साइकिल की लाइट से पोखर में आरती के बाल दिखाई दिया तो उसे बाहर निकाला। उसके बाद दो बच्चियों को खोजने में करीब ढाई घटे लगे जिसके बाद शव को निकाला गया। प्रभारी थानाध्यक्ष पुआनि दुर्गा किस्कू ने बताया कि नहाने के दौरान डूबने से बच्चियों की मौत हुई है। पोस्टमार्टम के लिए शवों को भेजा जाएगा। सकरा/ढोली : सकरा थाना क्षेत्र की खालिकनगर गौड़ीहार पंचायत अंतर्गत शाहपुर जुनैद धोबिया घाट में मवेशी को नहलाने गए 65 वर्षीय रतन राय की मौत पानी में डूबने से हो गई। सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने उन्हें पानी से निकाला। सीओ पंकज कुमार, मुखिया महेश शर्मा की मौजूदगी में पुलिस ने शव को अंतपरीक्षण के लिए एसकेएमसीएच भेजा। मुखिया ने बताया कि रतन राय के परिजन को कबीर अंत्योष्टि की राशि दी गई है। वहीं, आपदा के चार लाख अंचल से मुहैया कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी