Bihar Corona News: दिल्ली से एक ही वाहन पर सवार पांच युवक पहुंचे बिहार, जानिए पूरा मामला

पूर्वी चांपारण के ढ़ाका पहुंचे पांच लोग। मेडिकल जांच के बाद पांचों को क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया। जांच में नहीं मिले कोरोना के लक्षण।

By Murari KumarEdited By: Publish:Thu, 23 Apr 2020 09:14 PM (IST) Updated:Thu, 23 Apr 2020 09:17 PM (IST)
Bihar Corona News: दिल्ली से एक ही वाहन पर सवार पांच युवक पहुंचे बिहार, जानिए पूरा मामला
Bihar Corona News: दिल्ली से एक ही वाहन पर सवार पांच युवक पहुंचे बिहार, जानिए पूरा मामला

पूर्वी चंपारण, जेएनएन। लॉकडाउन के बीच दिल्ली से एक ही वाहन पर सवार होकर ढाका प्रखंड के पांच युवक गुरुवार को घर पहुंचे। सभी चंदनबारा गांव के हैं। हालांकि, जांच के बाद पांचों को क्वारंटाइन कर दिया गया। संतोष की बात यह कि किसी में कोरोना के लक्षण नहीं मिले। सीओ अशोक कुमार ने बताया कि स्क्रीनिंग के बाद पंचायत स्थित क्वारंटाइन सेंटर पर भर्ती करा दिया गया है। वाहन का मामला पुलिस का विषय है। बताया गया कि पांचों युवक दिल्ली में गैराज मैकेनिक का काम करते थे। मौका पाकर पास के आधार पर वहां से ढाका पहुंच गए। 

पुलिस ने की जांच तो सामने आया मामला

ग्र्रामीणों के मुताबिक, ढाका आजाद चौक के पास चारपहिया वाहन पर पास लगा देखा। पहले लगा कि कोई प्रशासनिक टीम आई है। जब नजदीक जाकर देखा तो दिल्ली पुलिस कमिश्नर द्वारा जारी पास वाले वाहन पर पांच युवक सवार थे। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने वाहन की जांच की तो मामला सामने आया। वाहन के पास पर 03 मई 2020 तक वैधता की तिथि लिखी थी। लेकिन, लॉकडाउन में पांचों के यहां आने का कारण और वाहन में सवार लोगों की संख्या का जिक्र नहीं था। सर्किल इंस्पेक्टर राजीव कुमार ने कहा कि वाहन के बारे में जांच की जा रही है। 

chat bot
आपका साथी