आसमान से मौत की बारिश, उत्तर बिहार में ठनका की चपेट में अाने से पांच की मौत East champaran News

मुफस्सिल थाना क्षेत्र में ठनका की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं अरेराज और कोटवा प्रखंड से भी एक-एक मौत होने की सूचना है।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Wed, 24 Jul 2019 10:56 AM (IST) Updated:Wed, 24 Jul 2019 03:25 PM (IST)
आसमान से मौत की बारिश, उत्तर बिहार में ठनका की चपेट में अाने से पांच की मौत  East champaran News
आसमान से मौत की बारिश, उत्तर बिहार में ठनका की चपेट में अाने से पांच की मौत East champaran News
मुजफ्फरपुर, जेएनएन। उत्तर बिहार के पूर्वी चंपारण और सीतामढ़ी में बुधवार को हुई तेज बारिश के दौरान वज्रपात की चपेट में आने से पांच लोगों की मौत हो गई। पूर्वी चंपारण में दादी-पोती समेत चार लोगों की मौत हो गई। वहीं सीतामढ़ी जिला अंतर्गत सुरसंड थाना क्षेत्र के करुणा गांव निवासी भुवनेश्वर चौधरी के 40 वर्षीय पुत्र सुनील की मौत भी वज्रपात से हो गई।
 पूर्वी चंपारण के मुफस्सिल थाना अंतर्गत पटपरिया और अरेराज अनुमंडल के मलाही में घर पर ठनका गिरा है। जबकि कोटवा के दीपऊ धांगड़ टोली और अरेराज के सरेया में धान की रोपनी करने गए दो लोग आकाशीय बिजली के शिकार हुए हैं।  पटपरिया गांव में स्व. काशी साह के घर में सबकुछ सामान्य था। इसी बीच तेज बारिश के बीच अचानक से घर पर ठनका गिरा। इसमें उनकी पत्नी मराछो देवी और पोती कपिल साह की पुत्री निभा कुमारी की मौत मौके पर ही हो गई। घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मचा है। अंचल अधिकारी विरेंद्र कुमार भी मौके पर पहुंचे हैं। घटना की जानकरी ले रहे हैं। 
 वहीं कोटवा थानाक्षेत्र के टलवा गांव में धान की रोपनी करने के दौरान ठनका गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई। जबकि दो महिला मजदूर जख्मी हो गईं। मरनेवाले मजदूर की पहचान दीपउ धांगड़ टोला निवासी राजेंद्र धांगड़ (40) के रूप में की गई है। वहीं घायल महिलाओं में योगी धांगड़ की पत्नी समितिया देवी और सिंगासन धांगड़ की पत्नी शांति देवी शामिल हैं। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया है। सभी लोग गांव के ही रामचंद्र राय के खेत में रोपनी करने गए थे। 
अरेराज प्रखंड के सरेया गांव में रोपनी करने गए इसी गांव के युवक लोरिक पासवान के पुत्र राजू पासवान की मौत ठनका गिरने से हो गई। बताया गया है कि वो बुधवार की सुबह खेत में धन रोपने के लिए गए थे। इसी बीच तेज बारिश के बीच ठनका गिरा और मौके पर ही उन्होंने दम तोड़ दिया। 
 उधर, अरेराज प्रखंड के ही मलाही निवासी बिपिन मिश्र के घर पर ठनका गिरने से मकान क्षतिग्रस्त हुआ है। घर में रखे इलेक्ट्रानिक उपकरण जल गए हैं। वहीं बिजली का फ्यूज उड़कर गिरने से परिवार के सदस्य नागेंद्र मिश्र की पुत्री साक्षी कुमारी जख्मी हो गई। जिले के कई जगहों पर वज्रपात होने की घटना को जिलाधिकारी रमण कुमार ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने एडवाइजरी जारी करते हुए प्रखंड स्तर के अधिकारियों को अलर्ट पर रहने को कहा है।
chat bot
आपका साथी