एईएस ने लील ली पांच और जिंदगी, 24 नए मरीज भर्ती

एसकेएमसीएच के दस्तावेज में अब तक 109 भर्ती केवल 34 की मौत। पीआइसीयू में गंभीर स्थिति में 34 का चल रहा इलाज।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Tue, 11 Jun 2019 08:38 PM (IST) Updated:Tue, 11 Jun 2019 08:38 PM (IST)
एईएस ने लील ली पांच और जिंदगी, 24 नए मरीज भर्ती
एईएस ने लील ली पांच और जिंदगी, 24 नए मरीज भर्ती

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। एईएस (एक्यूट इंसेफलाइटिस सिंड्रोम) की भयावहता मंगलवार को थोड़ी कम हुई। एसकेएमसीएच में इससे पीडि़त तीन और केजरीवाल अस्पताल में दो बच्चों की मौत हो गई। इस तरह कुल पांच बच्चों ने अंतिम सांसें लीं। वहीं 24 नए भर्ती हुए हैं। एसकेएमसीएच की पीआइसीयू में 34 बच्चों का इलाज जारी है। अस्पताल अधीक्षक डॉ. एसके शाही के अनुसार जनवरी माह से अब तक 109 बच्चे इलाज के लिए यहां पहुंचे हैं। इसमें 34 बच्चों की मौत हो गई। प्राचार्य डॉ. विकास कुमार, अधीक्षक डॉ. एसके शाही, शिशु रोग विभागाध्यक्ष डॉ. गोपाल शंकर साहनी समेत सभी चिकित्सक और कर्मी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। 

इन बच्चों की हुई मौत

एसकेएमसीएच में मंगलवार को मोतीपुर महुआरा की चांदनी कुमारी, मोतीपुर की शगुप्ता एवं बोचहां कन्हारा की शिवा कुमारी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं केजरीवाल अस्पताल में मिठनपुरा की संध्या कुमारी और करजा मोहम्मदपुर की सरस्वती कुमार ने अंतिम सांसें लीं।

ये बच्चे हुए भर्ती

मोतिहारी पीपरा की गुडिय़ा कुमारी, मेहसी बथना की साजरीन खातून, मेहसी कोठिया हरिराम की रूबीता कुमारी, चकिया मनिछपरा के प्रियांशु कुमार, चकिया बालाचक के गोलू कुमार, चकिया शांति नगर की पायल प्रिया, अहियापुर मेथनापुर के छोटू कुमार, जमालाबाद के विक्रम कुमार, मीनापुर मुसाचक की कािमनी कुमारी, सिवाईपट्टी हरसेर की निभा कुमारी, मुशहरी मनिका की रविना कुमारी, पारू कोदरिया की जूली कुमारी, गायघाट लोमा की ङ्क्षरकू कुमारी एवं देवरिया की हरजाना खातून को एसकेएमसीएच के पीआइसीयू में भर्ती किया गया है। इनमें से अधिकांश बच्चों में हाइपोग्लेसिमिया के साथ सोडियम की कमी प्रारंभिक जांच में सामने आई है।  

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी