अंतरजिला गिरोह के हथियार तस्कर समेत पांच अपराधी गिरफ्तार

विशेष टीम ने कुढ़नी थाना के तुर्की चंद्रहट्टी स्थित एक लाइन होटल से अंतरजिला गिरोह के हथियार तस्कर समेत पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है। तलाशी लेने पर इन सभी के पास से पिस्टल एक देसी कट्टा चार गोली दो मैगजीन 32 बोर रिवाल्वर की चार गोली चोरी की एक बाइक और मोबाइल बरामद किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Jan 2020 02:43 AM (IST) Updated:Sun, 26 Jan 2020 06:11 AM (IST)
अंतरजिला गिरोह के हथियार तस्कर समेत पांच अपराधी गिरफ्तार
अंतरजिला गिरोह के हथियार तस्कर समेत पांच अपराधी गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर। विशेष टीम ने कुढ़नी थाना के तुर्की चंद्रहट्टी स्थित एक लाइन होटल से अंतरजिला गिरोह के हथियार तस्कर समेत पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है। तलाशी लेने पर इन सभी के पास से पिस्टल, एक देसी कट्टा, चार गोली, दो मैगजीन, 32 बोर रिवाल्वर की चार गोली, चोरी की एक बाइक और मोबाइल बरामद किया गया है। पूछताछ में आरोपितों की पहचान पूर्वी चंपारण के मधुबन भेलवा के गौरव कुमार, राजेपुर के गालिमपुर के आशुतोष कुमार, श्याम कुमार झा, कुढ़नी अनंत कमतौल के अमन कुमार और कुंदन कुमार के रूप में हुई है। सिटी एसपी नीरज कुमार सिंह ने शनिवार को बताया कि अपराधियों के जमा होने की गुप्त सूचना पर डीएसपी पश्चिमी कृष्ण मुरारी प्रसाद के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने लाइन होटल के चारों तरफ से घेराबंदी कर पांच अपराधियों को दबोच लिया। एक अन्य अपराधी मौके से भाग निकला। उसकी पहचान कर ली गई है।

पुलिस को चकमा देकर थाना से भागा था : गिरफ्तार अपराधी कुंदन समेत अन्य को पुलिस पूछताछ करने के लिए थाना लेकर गई। इसी दौरान वह पुलिस जवान को चकमा देकर भाग गया। इसके बाद ताबड़तोड़ छापेमारी कर उसे दबोच लिया गया। उसका आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला गया है। पता लगा कि गोरौल थाने में उसके खिलाफ मामला दर्ज है। इसका डिटेल्स लिया जा रहा है।

जेल से छूटा है अमन : गिरफ्तार अपराधी अमन हाल में जेल से जमानत पर बाहर निकला है। वह कांटी थाना से एक आपराधिक मामले में जेल भेजा गया था। वहां से निकलते ही फिर से उसने अपराध की राह पर चलना शुरू कर दिया। अपने साथियों को एकजुट कर फिर से अपराधिक वारदात को अंजाम देने की साजिश रच रहा था।

अंतरराज्यीय गिरोह से जुड़ रहा तार : हथियार तस्करों का तार अंतरराज्यीय गिरोह से जुड़ रहा है। इस गिरोह का नेटवर्क झारखंड और पश्चिम बंगाल में भी है। इन सभी के मोबाइल से कई तस्करों के नंबर और चैटिंग की जानकारी हुई है। इसी आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

chat bot
आपका साथी