दरभंगा एसएसपी कार्यालय में लगी आग, काफी संख्या में जले अभिलेख Darbhanga News

अग्निशमन दस्ता और पुलिस कर्मियों ने पाया आग पर काबू। कार्यालय की क्राइम और रिव्यू शाखा को पहुंची काफी क्षति।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Sun, 25 Aug 2019 07:00 PM (IST) Updated:Sun, 25 Aug 2019 07:00 PM (IST)
दरभंगा एसएसपी कार्यालय में लगी आग, काफी संख्या में जले अभिलेख Darbhanga News
दरभंगा एसएसपी कार्यालय में लगी आग, काफी संख्या में जले अभिलेख Darbhanga News

दरभंगा, जेएनएन। एसएसपी कार्यालय में शनिवार देर रात अचानक आग लग गई। इस दौरान काफी संख्या में अभिलेख जले। आग की लपटें को देखकर काफी देर तक अफरातफरी मची रही रही। रात्रि प्रहरी ने शोर मचाकर वरीय पदाधिकारियों और स्थानीय थाने को सूचना दी। उसने खुद भी आग पर काबू पाने के लिए काफी कोशिश की। लेकिन, आग पर नियंत्रण कर पाना मुश्किल था। कुछ देर बाद अग्निशमन दस्ता, लहेरियासराय थाने की पुलिस और एसएसपी बाबू राम, नगर एसपी योगेंद्र कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी पहुंचे। मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

 घटना में कार्यालय की क्राइम और रिव्यू शाखा को काफी क्षति हुई। शार्ट सर्किट से दोनों शाखाओं में आग लगने की बात कही जा रही है। चालीस प्रतिशत दस्तावेज, संचिका और अभिलेख के नष्ट होने की सूचना है। एसएसपी ने क्षति के बारे में अभी कुछ नहीं कहा है। आग लगने के मूल कारणों की जानकारी नहीं दी गई है। वैसे, पूरा परिसर सीसीटीवी से लैस है। अभी एसएसपी कार्यालय के मुख्य द्वार को बंद कर दिया गया है। आने-जाने पर रोक लगा दी गई है। अंदर में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई हैं। बचे कागजात को निकाला जा रहा था।  

chat bot
आपका साथी