मुजफ्फरपुर में मंत्री सुरेश शर्मा के खिलाफ प्राथमिकी, आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप

Muzaffarpur News नगर विधायक व नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा के विरुद्ध आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में काजीमोहम्मदपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। दंडाधिकारी विजय शंकर के आवेदन पर यह प्राथमिकी दर्ज की गई है।

By Murari KumarEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 08:59 PM (IST) Updated:Tue, 20 Oct 2020 08:59 PM (IST)
मुजफ्फरपुर में मंत्री सुरेश शर्मा के खिलाफ प्राथमिकी, आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप
मुजफ्फरपुर में मंत्री सुरेश शर्मा के खिलाफ प्राथमिकी

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। नगर विधायक व नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा के विरुद्ध आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में काजीमोहम्मदपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। दंडाधिकारी व उडऩदस्ता दल संख्या -2 के विजय शंकर के आवेदन पर यह प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने आवेदन में कहा है कि उन्हें दूरभाष पर सूचना मिली कि दामुचक रोड पर सुरेश शर्मा का विज्ञापन और बीजेपी का झंडा लगा हुआ है। वहां पहुंचकर जब इसकी जांच की गई तो आरोप सही मिला। यह आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है। थानाध्यक्ष मो. फारुख हुसैन ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। 

chat bot
आपका साथी